शिवनाथ नदी के एनीकट में गिरा बच्चा: नहाने के दौरान फिसला पैर, तेज बहाव में बहा, खोजबीन जारी
भाटापारा शहर के समीप ग्राम कुम्हारखान स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 10 वर्षीय बालक एनीकट में नहा रहा था।
शिवनाथ नदी का एनीकट
तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर के समीप ग्राम कुम्हारखान स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, करीब 10 वर्षीय बालक एनीकट में नहा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, लेकिन लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच ग्रामीणों ने मामले की सूचना भाटापारा ग्रामीण थाना को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि एनीकट में पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाश में दिक्कत आ रही है। वहीं, इस हादसे से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया है।
हत्या की गुत्थी सुलझी
महासमुंद जिले में पुलिस ने 7 दिन से लापता युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने राजा सेवईया कला निवासी आरोपी राज तिवारी और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। 25 की शाम को अमित चौधरी अपनी बाइक को लेकर घर से निकला था। वह वापस घर नहीं आया। तब परिजनों ने पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर 25 जुलाई की शाम को ही आरोपी राज तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित चौधरी की हत्या कर दी।