बाल संसद का गठन: याचना पटेल बनीं शाला नायिका, अन्य छात्र- छात्राओं को भी मिला दायित्व

बेमेतरा जिले के देवकर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में बाल संसद का गठन किया गया। बच्चों को शाला नायिका, शिक्षा मंत्री समेत विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-21 15:36:00 IST

शाला में उपस्थित विद्यार्थी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर विकासखंड साजा में सोमवार को बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन पदों जैसे शाला नायिका, उप शाला नायिका, शिक्षा मंत्री, स्वच्छता मंत्री, खेल और सांस्कृतिक मंत्री, अनुशासन मंत्री, बाल बैंक संचालन मंत्री का कार्यभार सभी बच्चों के मत अनुसार सौंपा गया

प्रधान पाठिका ने बताया कि, विद्यालय में बाल संसद के गठन का उद्देश्य बच्चो में नेतृत्व क्षमता का विकास दायित्व बोध और सामूहिकता की भावना जागृत करना है। बाल संसद के गठन से बच्चों में कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का जन्म होगा।

ये छात्र हुए मंत्री पद पर नियुक्त
इसके साथ हमारी शाला अनुशासित, सुंदर, सक्रिय और व्यवस्थित नजर आएगी। जिसमें याचना पटेल शाला नायिका, सोनिया कुम्हार उप शाला नायिका, दिलेश्वरी, यामिनी खेल, सांस्कृतिक मंत्री भावना और नेहा, पूर्णिमा अनुशासन मंत्री, रानू और मोनिका स्वच्छता मंत्री, कावेरी और प्रियंका बाल बैंक संचालन मंत्री, भुनेश्वरी, सुहानी शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए।

ये रहे उपस्थित
सभी पदाधिकारी बच्चो का प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल द्वारा गुलाल लगाकर और वीणा रावटे शिक्षिका द्वारा बैच लगाकर स्वागत कर आगे के कार्य संपादन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। सभी बाल संसद के बच्चों को गिरिजा पटेल द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठिका द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क टाई बेल्ट एवं बैच वितरण किया गया। प्रधान पाठिका द्वारा यह कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है। यह उनके स्वयं के व्यय पर किया जाता है। जिससे की सभी बच्चों में एक रूपता बनी रहे। उक्त आयोजन में समाज से रुकसाना बेगम, वीणा रावटे, गिरिजा पटेल उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News