ट्रैक्टर से इमारती लकड़ी जब्त: हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर, दो आरोपी गिरफ्तार

बतौली में अवैध इमारती लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए है। हरिभूमि डॉट कॉम में लगातार अंतरराज्यीय तस्करी की खबर से प्रशासन सजग हुई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-19 14:34:00 IST

बतौली में अवैध इमारती लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए है


आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में जारी अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बतौली पुलिस ने दो ट्रैक्टरों में भरकर ले जाई जा रही अवैध इमारती लकड़ी को जब्त कर चालकों सहित ट्रैक्टर को वन विभाग के हवाले कर दिया है।

इस कार्रवाई के पीछे हरिभूमि पोर्टल की लगातार रिपोर्टिंग को माना जा रहा है, जिसमें अंतरराज्यीय तस्करों के नेटवर्क और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर किया गया था। अब प्रशासन हरकत में आया है और लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर


यूपी के तस्करों का बतौली बना अड्डा
बतौली क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के तस्करों ने अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है। ये लोग गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से सस्ती कीमतों में लकड़ी खरीदते हैं और फिर रात के अंधेरे में उसे यूपी भेजते हैं। चिरगा मोड़ और ग्राम देवरी से पकड़े गए ट्रैक्टर क्रमांक UP/20/BF/1658 और UP/57/AC/4811 से हरी लकड़ी भरी हुई पाई गई। ट्रैक्टर चालक सरफराज अली (बिजनौर, यूपी) और मोहम्मद वासिफ (शामली, यूपी) के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ और दस्तावेज की मांग के बाद भी कोई वैध कागजात पेश नहीं किए गए।

तस्करों में मचा हड़कंप
बतौली में अब तक कुल पांच ट्रैक्टर लकड़ी के साथ जब्त किए जा चुके हैं, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है।


सरगुजा में यूपी का तस्करी नेटवर्क सक्रिय
यह सिर्फ बतौली तक सीमित नहीं है। सरगुजा के लखनपुर, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर जैसे इलाकों में यूपी के तस्कर गिरोहों की सक्रियता बताई जा रही है। ये गिरोह पैसों का लालच देकर ग्रामीणों से पेड़ कटवाते हैं और हरे भरे जंगलों का दोहन कर रहे हैं।

कार्यवाही में जुटी पुलिस टीम
कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली, उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, संजय नाथ तिवारी, नारायण सिंह सहित पुलिस बल के कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News