बस्तर पर्यटन को मिलेगी नई पहचान: जगदलपुर का लमनी पार्क बनेगा एडवेंचर हब, नए साल से शुरू होंगे रोमांचक खेल
जगदलपुर के लमनी पार्क में नए साल से एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत होगी। रायपुर से पहुंचे तकनीशियनों ने पार्क की मजबूती का निरीक्षण किया।
बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना लमनी पार्क
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। संभागीय मुख्यालय के निकट स्थित लमनी पार्क हरियाली और प्राकृतिक नजारों से घिरा एक मनोरम पार्क है, यह पर्यटकों को विश्राम और प्रकृति की सैर के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है। इस पार्क में पैदल मार्ग, पिकनिक स्थल और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और जीव-जंतु हैं, जो इसे शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर एक सुंदर विश्राम स्थल बनाते हैं।
पार्क का शांत वातावरण स्थानीय लोगों और पर्यटकों, दोनों को आकर्षित करता है, जिससे यह प्रकृति के साथ जुड़ाव की तलाश में घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। इसी में स्थित एडवेंचर पार्क को वन विभाग नए साल में ही शुरू करेगा। इसलिए एडवेंचर पार्क की मजबूती देखने के लिए रायपुर से गुरूवार को 4 तकनीशियन पहुंचे और एडवेंचर को देखा।
नए साल में पर्यटक ले सकेंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा
एडवेंचर स्पोर्ट्स का अवलोकन और निरीक्षण करने के बाद कहा मजबूत है। नए साल से लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे। तकनीशियनों के साथ पार्क में वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता, एसडीओ देवलाल दुग्गा, परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सिंह वर्मा, पार्क के प्रभारी रूकमणी नाग आदि शामिल रहे।
पर्यटकों को लुभा लामनी पार्क
बस्तर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यहां की सुंदरता को निहारने के लिए देश और विदेश से लोग आते हैं। बस्तर में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए जगदलपुर शहर से थोड़ी दूर पर लामनी पार्क वन विभाग ने डेवलप किया। प्राकृतिक रुप से डेवलप किए गए पार्क की सुंदरता को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
सहायता समूह को दी जिम्मेदारी
वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों एवं पर्यटकों को सुविधा एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए नए साल में एडवेंचर पार्क शुरू किया जाएगा। एडवेंचर पार्क को स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है।