अटल जयंती पर विधायक रिकेश सेन की पहल: विधायक कार्यालय में निःशुल्क ब्लड टेस्ट सेवा शुरू, पहले दिन 101 लोगों ने दिया सैंपल

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भिलाई में विधायक कार्यालय में निःशुल्क ब्लड टेस्ट सेवा शुरू हुई, पहले ही दिन 101 लोगों ने सैंपल देकर सुविधा का लाभ उठाया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-25 15:36:00 IST

अटल जयंती पर शुरू हुई निःशुल्क ब्लड टेस्ट सेवा

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आमजन के लिए निःशुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा की शुरुआत की। शांति नगर स्थित विधायक कार्यालय में पहले ही दिन 101 लोगों ने अपने सैंपल देकर इस पहल का लाभ उठाया। यह सेवा अगले तीन वर्षों तक प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

रोजाना उपलब्ध रहेंगी 30 से अधिक जांचें
विधायक कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ब्लड सैंपल लेकर कई महत्वपूर्ण जांचें की जाएंगी। इनमें HB, Blood Group, Rh Typing, ESR, MP Test, Widal, RA Factor, CRP, ASO, Urine Test, Bilirubin, Sputum/AFB, SGOT, SGPT, ALP, Urea, Creatinine, Uric Acid, Lipid Profile, Sickle Cell, HIV, VDRL, HBsAg, Anti-HCV, RBS, GTT, BT, CT और अन्य जांचें शामिल हैं।


पहले दिन 101 लोगों ने दिया सैंपल
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अटलजी की 101वीं जयंती पर पहले ही दिन 101 लोगों ने ब्लड टेस्ट कराया। सभी रिपोर्टें शाम तक कार्यालय से उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने कहा कि पेट संबंधी जांचों के लिए सैंपल देने से पहले खाली पेट आना आवश्यक है।


स्वास्थ्य जागरूकता की बड़ी पहल
विधायक सेन ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुफ्त सुविधा मिलने से लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी।


अटलजी को श्रद्धांजलि
विधायक कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, चन्ना केशवलु, शैलेंद्र सिंह, पारस जंघेल, विजय सिंह, अरविंद जैन, रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News