वाजपेयी जी की स्मृति में बना अटल परिसर: बलौदाबाजार में सीएम साय ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण
बलौदाबाजार सहित प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। सीएम साय ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बलौदाबाजार में अटल परिसर का लोकार्पण
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के 6 नगरीय निकाय सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गुरूवार को अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इसी कड़ी में जिले के कसडोल पलारी लवन, रोहासी नगर पंचायत में अटल परिसर का लोकार्पण किया गया।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की ऐतिहासिक भूमिका रही है। वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। उनकी स्मृति और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण किया गया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम से प्रदेशभर के सभी नगरीय निकाय जुड़े रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल माध्यम से अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए इसे प्रदेश के विकास और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।