बीच सड़क धू-धू जल उठा ट्रक: ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, दोनो ओर गाड़ियों की लगी लंबी लाइन

बलौदाबाजार जिले में डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-30 17:44:00 IST

बिच रोड पर लोगों और गाड़ियों की लगी लंबी कतार

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से आगजनी की घटना सामने आई है। जहां टैंकर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी तेजी से बढ़ने लगी। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़ान के पास हुआ है। जहां पुलिस पेट्रोलिग टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि, अचानक लगी आग को देखकर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर में ज्वलनशील तरल पदार्थ डीजल या पेट्रोल भरा हुआ था जो सड़क में बह रहा था। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है। यह घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। मार्ग के दोनों और गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।


भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट
वहीं दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई थी। यहां के भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद भीषण आग भड़क उठी। इस घटना से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में शुक्रवार की रात करीब 11:40 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ब्लास्ट फर्नेस के डस्ट कैचर यूनिट में अचानक जोरदार हुआ, जिसके बाद वहां भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि, वे कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। इस आगजनी ने प्लांट के स्टोर और आसपास के इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

गैस प्रोसेसिंग दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, गैस प्रोसेसिंग के शुरुआती चरण में आने वाले डस्ट कैचर यूनिट में यह हादसा हुआ। डस्ट कैचर का वाल्व अचानक खुल जाने के कारण यह ब्लास्ट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई।

भारी नुकसान की खबर
हादसे की सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट की फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से प्लांट को भारी नुकसान होने की खबर है। बड़ी मात्रा में कोयला जलकर राख हो गया। आसपास की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 8 में आग को तुरंत बुझाया गया
भिलाई इस्पात संयंत्र में 15 अगस्त, 2025 को 'सी' शिफ्ट में भट्टी संख्या 8 के डस्ट कैचर में रिसाव देखा गया, जिसके कारण डस्ट कैचर के पास आग लग गई। आग को तुरंत बुझा दिया गया। साथ ही, ब्लास्ट को भी तुरंत कम कर दिया गया। रिसाव रोकने के लिए, भट्टी को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए 16 अगस्त, 2025 को सुबह 02:20 बजे बैक ड्राफ्ट लिया गया और मरम्मत शुरू की गई।

Tags:    

Similar News