जग कांड के बाद सजगता: बलौदाबाजार पुलिस की कड़ी चेतावनी, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो हो सकती है FIR
जग कांड को लेकर हुई जगहंसाई के बाद बलौदाबाजार जिला और पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतने लगी है।
आदिवासी विकास विभाग
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सोशल मीडिया पर शासकीय खरीदी को लेकर फैल रही अफवाहों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला पुलिस और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में सोशल मीडिया पर राज्य शासन के खिलाफ शासकीय खरीदी में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई भ्रामक पोस्ट वायरल हुए। इन पोस्टों की सच्चाई की पुष्टि किए बिना उन्हें सार्वजनिक किया गया, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। पुलिस ने अब तक ऐसे 15 सोशल मीडिया लिंक को चिन्हित कर उनकी जांच की है। वहीं, अफवाह फैलाने के मामले में दो लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है।
पुलिस की अपील, पोस्ट करने से पहले सच्चाई जांच लें
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी विषय पर पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। बिना प्रमाण के कोई भी टिप्पणी या आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे शांति और व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है।
अफवाह से बचने की सलाह
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आगे FIR दर्ज की जा सकती है। इसलिए नागरिकों से आग्रह किया गया है कि, वे जिम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।