डीएपी की कमी से जूझते किसानों के लिए बड़ी राहत: कलेक्टर सोनी ने की खाद भंडारण की समीक्षा, बोले- जल्द पहुंचेगी 25 मीट्रिक टन की खेप

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में लंबे समय से डीएपी खाद की कमी का सामना कर रहे किसानों के लिए प्रशासन ने पहल की है और जल्द ही 25 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की खेप समितियों में पहुंचने की संभावना जताई गई है।

Updated On 2025-07-07 15:54:00 IST

खाद भंडारण की समीक्षा लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में खरीफ के सीजन में जिले के किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से डीएपी खाद की कमी का सामना कर रहे किसानों के लिए प्रशासन ने पहल की है और जल्द ही 25 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की खेप समितियों में पहुंचने की संभावना जताई गई है।

सोमवार को जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कृषि, सहकारिता, विपणन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद-बीज भंडारण और वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर और गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर सोनी ने विशेष रूप से डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी उर्वरक को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही समितियों और कृषि सेवा केंद्रों की सतत निगरानी कर उर्वरक की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार भंडारण का भी आदेश दिया गया।

5700 मीट्रिक टन का किया गया जा चूका है भंडारण
बैठक में जानकारी दी गई कि डीएपी उर्वरक का लक्ष्य 5000 मीट्रिक टन था, जिसके विरुद्ध अब तक 5700 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 25 मीट्रिक टन की और डीएपी खेप इस माह मिलने की संभावना है। इसी क्रम में एनपीके उर्वरक की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। भाटापारा रेलवे स्टेशन पर रैक लगाई गई है, जिसमें से 75 मीट्रिक टन एनपीके जिले के लिए आरक्षित किया गया है। बीज वितरण को लेकर भी जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की है। अब तक किसानों की मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में बीज का वितरण किया जा चुका है, और अधिकांश वितरण प्रक्रिया पूर्णता की ओर है।

Tags:    

Similar News