आरटीओ उड़न दस्ता की अवैध वसूली: गाड़ी के पूरे कागजात होने के बाद भी चालकों से मांग रहे पैसे
बालोद जिले से होकर गुजरने वाली NH 30 के पास RTO उड़न दस्ता का ट्रक वालो से अवैध वसूली करते हैं। गाड़ी के पूरे कागजात होने के बाद भी चालकों से पैसे मांगे जाते है।
ट्रक चालक और RTO उड़न दस्ता अधिकारी
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 से संबंधित एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्राम जगतरा टोल के पास आरटीओ उड़न दस्ता का ट्रक वालो से अवैध वसूली की शिकायत लगातार बढ़ते जा रहीं है। वाहनों की चेकिंग के नाम पर उड़न दस्ता टीम ने अवैध कमाई का एक बड़ा जरिया बना लिया है।
जानकारी के मुताबिक़, आरटीओ विभाग की उड़न दस्ता टीम ने चलानी कार्यवाही के नाम पर मालवाहक वाहन ट्रक हाइवा ट्रेलर पिकअप वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले लगातार समाने आ रहे है। बालोद जिले के नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम जागतरा टोल के पास अक्सर ये आरटीओ की टीम खड़े हो जाते है।
गाड़ी की चाबी छीनकर मांग लिए 1200 रुपये
यह टीम वाहनों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते है। हैरान कर देने वाला दृश्य यह था कि, रोड के किनारे आरटीओ की सरकारी वाहन में एक अधिकारी वर्दी में बाकी 2 लोग सादे कपड़े में थे। सादे कपड़े वाले दो लोग ट्रकों के पास जा कर अवैध वसूली कर रहे थे। एक ट्रक चालक जो रायपुर से खाली ट्रक लेके कोण्डागांव जा रहा था। उसने बताया कि, उसके गाड़ी की चाबी आरटीओ वालो ने छीन लिया है और 1200 रुपया मांग रहे है। अचानक फिर से आरटीओ की गाड़ी वहां आ गई। आरटीओ के उड़न दस्ता टीम के प्रभारी ने घबराकर ट्रक चालक को चाबी दिया। और फिर वहां से चले गए।
पूरे कागज़ात होने के बावजूद पैसे मांगना
मामले में ट्रक चालक विवेक मरकाम ने आगे ओर बताया कि, अक्सर ये लोग गाड़ियों को रुकवाते है पूरा कागजात होने के बाद भी पैसा मांगते है। आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। गजब तो तब हुआ जब मामले को लेकर मौके पर मौजूद आरटीओ उड़न दस्ता के प्रभारी धनेश्वर प्रसाद साहू से बात की गई। तब वो उल्टा कहने लगे कि, यहां आकर बैठ जाओ, तब पता चलेगा की क्या हो रहा है। वह पूरे मामले से पड़ला झाड़ने लगे।
महीने की 30 से 40 हज़ार की अवैध वसूली
आरटीओ उड़न दस्ता के अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा है। उड़नदस्ता की टीम बालोद से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 पर रोजाना वसूली करती है। रायपुर से जगदलपुर मुख्य मार्ग होने के कारण दिन भर में 500 से ज्यादा वाहनों की चेकिंग के नाम वसूली की जाती है। मतलब रोजाना की गाढ़ी कमाई 30 से 40 हजार ओर महीने की अंदाजा लगना मुश्किल है। उड़नदस्ता प्रभारी धनेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि, अब झूठ बात है, ज्यादा है तो आप लोग खुद बैठ जाओ देखो क्या करते है क्या नहीं चेकिंग तो रोज होगा हम लोग दुर्ग आरटीओ उड़न दस्ता है।