बालोद पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा: पौधारोपण कर विशेष कार्य करने वालों को किया सम्मानित

बालोद जिले में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में मंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। इस दौरान मंत्री विजय शर्मा ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Updated On 2025-07-20 15:24:00 IST

बालोद पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा  

राहुल भूतड़ा-बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा बालोद पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री विजय शर्मा और सांसद भोजराज नाग ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही पौधारोपण में विशेष कार्य करने वालों का सम्मान किया।
पौधारोपण में प्रदेशभर में अव्वल है बालोद
कलेक्टर दिव्या ने बताया कि, अप्रैल से लेकर जुलाई तक स्कूलों में जो एक लाख पौधारोपण किया गया है। उसमे बालोद जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है। पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News