धर्मांतरित महिला की मौत पर बवाल: शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, मसीह समाज ने मांगा कब्रिस्तान
बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम सनौद में महिला की मौत के बाद मुक्तीधाम में दफनाने का ग्रामीण विरोध किया।
लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम सनौद में महिला की मौत के बाद मुक्तीधाम में दफनाने का ग्रामीण विरोध करने लगे। धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कई घंटो तक शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणो में जमकर विरोध किया।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो को समझाइश दी। जिसके बाद मृतक महिला को नजदीक के कब्रिस्तान धमतरी ले जाकर दफनाया गया। वहीं ईसाई समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की है। मृतिका का नाम सुकून बाई साहू बताया जा रहा। यह पूरा मामला सनौद थाना का है।
हादसे में गई तीन लोगों की जान
बीते वर्ष बसना में सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने शव को एनएच 53 पर रखकर चक्का जाम किया। छुईपाली टोल प्लाजा में बड़ी संख्या मे परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद थे।