भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके पहुंचा भालू: मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद, देखिए वीडियो

बालोद जिले के नारागांव में भालू घुमते को देखा गया। रात के अंधेरे में गांव की गालियों में घूमते भालू का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। देखिए वीडियो -

Updated On 2025-05-20 15:51:00 IST

भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके पहुंचा भालू

राहुल भूतड़ा - बालोद। तेज गर्मी की वजह से जंगल से वन्य जीव पानी और भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रहे हैं। मंगलवार 20 मई को बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम नारागांव में भालू घुमते को देखा गया। जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रोजाना की तरह रात के अंधेरे में गांव की गालियों में घूमते भालू का वीडियो सीसीटीवी कैमर में कैद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों को मुनियादी कर अलर्ट जारी किया गया। 

जंगलों में भोजन की लगातार हो रही कमी
बढ़ती गर्मी की कारण से जंगल से वन्य जीव पानी और भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रहे हैं। जंगलों में इन वन्य जीवों के लिए भोजन की लगातार कमी हो रही है। वन्य जीवों का भोजन चार चिरौंजी, महुआ, तेंदू जैसे वनोपज ग्रामीण तोड़कर ले आते हैं। गर्मी की वजह से इन वन्य जीवों को भोजन और पीने के पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आना पड़ता हैं। 

Tags:    

Similar News

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग