बारिश से तर- बतर हुआ बालोद: रेलवे ट्रैक में हुआ जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बालोद जिले में पिछले कुछ घंटे से हुई बारिश के बाद जिले के दल्लीराजहरा में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है।

Updated On 2025-07-20 17:28:00 IST

रेलवे ट्रैक में हुआ जलभराव 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पिछले कुछ घंटे से हुई बारिश के बाद जिले के दल्लीराजहरा में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है। दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर मार्ग के रेलवे ट्रैक में जलभराव हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर जलभराव की स्थिति रहीं।

मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में खासकर वार्ड क्रमांक 04, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा के निचले क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाली रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। आलम यह रहा कि पानी के तेज बहाव में कुछ मवेशी भी बह गए हैं। रविवार की सुबह बालोद जिले के दल्लीराजहरा सहित कुछ इलाको में करीब 3 से 4 घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसके चलते दल्लीराजहरा में रेलवे ट्रैक पर ये स्थिति बनी। हालाकि इस पूरे घटना में रेल सेवा बाधित नही हुई।

कई जिलों में हुई बारिश 
अंबिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा सहित कई इलाकों में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। बुधवार को भी सुबह से ही बारिश का क्रम थमा नहीं और पूरे दिन पानी बरसता रहा। इससे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है, खेतों में पानी भर गया है और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जहां कई जलाशय और जलस्रोत लबालब हो गए हैं, वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोगी बांकी जलाशय भी अब 70 प्रतिशत तक भर चुका है। यह स्थिति पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए राहत जरूर है, लेकिन किसान वर्ग के लिए यह बारिश अब चिंता का कारण बनती जा रही है।

Tags:    

Similar News