धार्मिक आस्था पर हमला: असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिवलिंग-नंदी की प्रतिमा, गांव में आक्रोश

बालोद जिले में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई। शिवलिंग और नंदी देव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-24 10:38:00 IST

क्षतिग्रस्त किए गए शिवलिंग और नदी देव

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बेहद आपत्तिजनक और गंभीर घटना सामने आई है, जिसने ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है। शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गांव के शिव मंदिर के शिवलिंग और नंदी देव की प्रतिमा को तोड़ डाला। यही नहीं, मंदिर परिसर में रखी पूजा सामग्री और अन्य पवित्र वस्तुओं को पास के तालाब में फेंक दिया गया।


सुबह जैसे ही ग्रामीणों की नजर टूटी हुई मूर्तियों और बिखरी पूजा सामग्री पर पड़ी, पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और इस कृत्य के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई। यह पूरा मामला बालोद जिले के ओरमा गांव का है।


सीधा-सीधा आस्था पर प्रहार
गांव के समिति अध्यक्ष, ग्राम सचिव और वरिष्ठ नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि, यह सिर्फ मूर्तियों का अपमान नहीं है, बल्कि उनकी आस्था और परंपरा पर सीधा हमला है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।

Tags:    

Similar News