आग से पिता-पुत्र की मौत: हादसे की जांच में जुटी कोरिया पुलिस, गांव में पसरा मातम
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से लगे गांव आमापारा में घर में लगी आग से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
आगजनी की घटना से गांव में शोक की लहर
प्रविन्द्र सिंह- बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से कुछ ही किमी. की दूरी पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के एक घर में आगजनी की घटना में पिता व मासूम पुत्र की जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के अधिकारियों के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर पिता पुत्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थानांतर्गत ग्राम आमापारा में 14-15 जुलाई की दरम्यिानी रात्रि में राजू कुर्रे पिता हीरालाल कुर्रे उम्र 26 वर्ष व पुत्र समर कुमार कुर्रे उम्र 5 वर्ष घर में मौजूद थे। घटना दिवस की रात्रि में अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और पत्नी पड़ोस के यहां चली गई थी। मंगलवार सुबह जब पिता-पुत्र देर सुबह तक नहीं उठे और घर का दरवाजा बंद रहा, तब पड़ोस में गई पत्नी ने घर आकर आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला। तब आस-पास के लोगों को जानकारी दी और फिर घर के दरवाजे को तोड़ कर जब घर के अंदर प्रवेश किया। तब महिला ने देखा कि, उसके पति राजू कुर्रे और पुत्र समर कुर्रे जमीन पर मृत पड़े हुए हैं, उनका शरीर आग से जला हुआ है। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, एसडीओपी राजेश साहू, फारेंसिक एक्सपर्ट साधना दुबे, सिटी कोतवाली प्रभारी पहुंच घटना स्थल का बारिकी से जांच की, इसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पिता पुत्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं मामले को जांच में लेकर जांच तेज कर दी गई।
घर में आग लगी या आत्मदाह, जांच जारी
ग्राम आमापारा में राजू कुर्रे व उसके मासूम पुत्र समर कुर्रे की मौत आगजनी से कैसे हुई, घर में कैसे आग लाग या फिर किसी साजिश तो नहीं है। पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है। मृतक पिता-पुत्र जमीन पर मृत पड़े मिले। ऐसे में पुलिस प्रारंभिक जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। मामले की सूक्ष्म विवेचना के पश्चात ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन परिस्थितियों पिता-पुत्र की घर में जलने से मौत हुई। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष
ग्राम आमापारा में पिता-पुत्र के जलकर मौत होने की खबर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा भी घटना स्थल पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष मोहित पैकरा के गृह क्षेत्र की यह घटना है।
इलाके में मातम का माहौल
पिता-पुत्र की एक साथ मौत से आमापारा मोहल्ले में शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्र हुए और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। आमापारा के हरिजनपारा मोहल्ले में हुए दर्दनाक हादसे में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हर पहलुओं पर जांच जारी
वहीं इस मामले में एसपी कोरिया रवि कुर्रे ने कहा है कि, हमारी टीम आमापारा गांव की घटना के सभी पहलुओं की जांच सूक्ष्मता से कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था, ताकि घटना के कारणों का वैज्ञानिक परीक्षण किया जा सके। आगे की स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।