अवैध कब्जे के खिलाफ धरना: ग्रामीणों ने ट्रेडिंग कंपनी का किया विरोध, प्रशासन ने दो दिन के अंदर कब्जा हटाने दिया आश्वासन

अबिंकापुर जिले में NH43 पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। ग्रामीण कालीघाट स्थित जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी को हटाने के लिए सड़क पर बैठे।

Updated On 2025-05-25 15:53:00 IST

अवैध कब्जे के खिलाफ धरना देते हुए ग्रामीण 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अबिंकापुर जिले में NH43 पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। ग्रामीण कालीघाट स्थित जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी को हटाने के लिए सड़क पर बैठे। कालीघटा के समीप जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी ने अवैध कब्जा किया है। ग्रामीण इस कब्जे का विरोध कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, कालीघटा के समीप शासकीय भूमि पर ट्रेडिंग कंपनी ने अवैध कब्जा किया है। ग्रामीण इस कब्जे का विरोध किया और सड़क पर धरना दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश दी। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को दो दिनों के अंदर कब्जा हटाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त किया। चक्काजाम के दौरान नेशनल हाईवे-43 बाधित रहा।

Tags:    

Similar News