नकली खाद की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई: सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया, गोदाम सील

सरगुजा जिले में नकली खाद की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की गई। क़ृषि विभाग की टीम ने नकली खाद की आशंका पर गोदाम सील कर दिया।

Updated On 2025-06-03 10:03:00 IST

गोदाम में मिली कई बोरियां 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नकली खाद की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की गई। लुड्रा ब्लाक के उदारी गांव में नकली खाद की बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल लिया गया। क़ृषि विभाग की टीम ने नकली खाद की आशंका पर गोदाम सील कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में नकली खाद की बिक्री की जानकारी मिली थी। इसके बाद कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम वहां पर पहुंची और जांच की। गोदाम में एक हजार से ज्यादा बोरियां मिली। किराना दुकानों में खाद और कीट नाशक बिक रहा है। टीम ने जांच के सैंपल लिए और गोदाम को सील कर दिया।

Tags:    

Similar News