90 प्रतिशत भरा गंगरेल बांध: कभी भी छूट सकता है महानदी में पानी

कैचमेंट एरिया में भरपूर बारिश से गंगरेल बांध लबालब हो चुका है। यहां क्षमता का 90 प्रतिशत पानी भर चुका है। पानी की आवक लगातार जारी है।

Updated On 2025-08-24 11:36:00 IST

 File Photo 

रायपुर। कैचमेंट एरिया में भरपूर बारिश से गंगरेल बांध लबालब हो चुका है। यहां क्षमता का 90 प्रतिशत पानी भर चुका है। पानी की आवक लगातार जारी है। बांध की सुरक्षा को देखते हुए कभी भी महानदी में पानी छोड़ा जा सकता है। नदी के तटीय क्षेत्र के गांवों में मुनादी भी करवा दी गई है।

मानसून के एक्टिव होने से प्रदेश के बड़े बांधों में एक रविशंकरसागर बांध (गंगरेल) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 348.70 मीटर है, जबकि शनिवार को यहां का जलस्तर 347.85 मीटर पहुंच गया था जो अधिकतम स्तर से मात्र 0.85 मीटर कम है।

पड़ोसी जिलों व राज्यों को भी सूचना
गंगरेल बांध का डाउनस्ट्रीम जलप्रवाह पड़ोसी जिला रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले से होकर गुजरता है। बांध की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को भी तत्काल सूचना भेजी गई है, ताकि वहां भी प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित की जा सके। जिले के आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। संभावित बाढ़ की सूचना नागरिकों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल संदेश, समाचार पत्र, टीवी एवं रेडियो के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News