भालुओं की जोड़ी का धमाल: अचानकमार अभयारण्य के पास सड़क पर खेलते दिखे, देखिए VIDEO
जंगल की सड़क पर खेलते-कूदते नजर आए भालू, राहगीर ने मोबाइल में कैद किया अनोखा नज़ारा।
अचानकमार अभयारण्य के पास सड़क पर खेलते दो भालू
राहुल यादव - लोरमी । अचानकमार अभयारण्य से एक बेहद दिलचस्प और अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जंगल की सड़क पर दो भालू इस कदर मस्ती करते नजर आए कि देखने वाले राहगीर ने तुरंत अपना मोबाइल निकालकर यह मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद कर लिया।
जंगल की सड़क पर दिखी भालुओं की मस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, यह दृश्य अचानकमार अभयारण्य के एक वन मार्ग का है। जंगल की गहराई में अचानक दो भालू सड़क पर उतर आए और आपस में खेलने लगे, कभी एक-दूसरे का पीछा करते, तो कभी उठकर जैसे डांस करते हुए नजर आए, दोनों भालुओं की यह मस्ती देखकर राहगीर कुछ देर तक उन्हें देखता रह गया और फिर इस दुर्लभ पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, देखते ही देखते वायरल हो गया, हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दी कई यूजर्स ने मजाकिया लहजे में लिखा 'अब भालू भी जंगल में रील बना रहे हैं'
वन विभाग की अपील — दूरी बनाकर रखें
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल की यात्रा के दौरान वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में उन्हें छेड़ने या पास जाने का प्रयास न करें। विभाग ने कहा कि जंगली जानवर स्वाभाविक रूप से शांत रहते हैं, लेकिन उन्हें परेशान करने पर वे आक्रामक हो सकते हैं।
लोगों में बढ़ा वन्यजीवों के प्रति आकर्षण
इस वीडियो के सामने आने के बाद अचानकमार अभयारण्य को लेकर लोगों की रुचि और बढ़ गई है, पर्यावरण प्रेमी और वन्यजीव प्रेमी इस दृश्य को प्रकृति की सुंदरता का जीवंत उदाहरण बता रहे हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग बार-बार देखकर इसकी खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं।