कार में युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश: नहीं हो सकी शिनाख्त, जाँच कर रही पुलिस
राजधानी रायपुर के टाटीबंध में एक लग्जरी कार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
आमानाका थाना
रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध में एक लग्जरी कार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। मृतक के पहनावा को देखते हुए पुलिस ने उसके घुमंतू प्रवृत्ति का होने की आशंका जताई है। लाश मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस तथा फोरेंसिक की टीम जांच करने पहुंची है। मामला पूरा आमानाका थाना क्षेत्र का है।
युवक की लाश थार कार सीजी 04 पीएक्स 6888 की पिछली सीट पर मिली है। कार पीएक्स 6888 की पिछली सीट पर मिली है। कार रालस मोटर्स के बाहर 15 दिन पूर्व से खड़ी थी। बताया जा रहा है, कार को लॉक नहीं किया गया था। लाश के पास पुलिस को कुछ नमकीन के पैकेट तथा चिल्हर पैसे मिले हैं। मृतक निक्कर के साथ टीशर्ट पहना हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
जांच की जा रही है
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि, कार के अंदर युवक की लाश कैसे मिली, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बलौदा बाजार में युवक की हत्या
इधर, बलौदबाजार जिले के ग्राम खटियापाटी में सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आशंका का माहौल बना दिया है।
आपसी विवाद की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है हालांकि, हत्या के पीछे का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें और आसपास के ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद से ग्राम खटियापाटी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।