भाई बना भाई के जान का दुश्मन: जमीन को लेकर बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सरगुजा जिले में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई पर डंडे से हमला कर दिया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस थाना सीतापुर
आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीन विवाद में छोटे ने अपने सगे बड़े भाई को डंडे से वार कर जख्मी कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान ही जिला अस्पताल में मौत हो गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली बटईकेला निवासी मुन्ना सिंह पिता खीरू सिंह उम्र 55 वर्ष जाती गोंड विजयदशमी गुरुवार को नवा खाई त्यौहार मना रहे थे। जहां देर शाम खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। तभी ठाकुर सिंह का मुन्ना सिंह से जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया। जहां ठाकुर सिंह ने गुस्से में आकर मुन्ना सिंह को उसके पिता के सामने ही डंडे से ताबड़तोड़ वार कर जख्मी कर दिया और मौके पर फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
परिजन तत्काल मुन्ना सिंह को सीतापुर अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच करते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के तलाश में है।
धारदार हथियार से महिला की हत्या
वहीं कुछ दिन पहले बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी। जहां वार्ड क्रमांक 17 में एक महिला की लाश उसके ही घर के बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिली थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
संदेही देवर हिरासत में
जानकारी के मुताबिक, महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन महिला की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।