आत्मनिर्भर भारत अभियान: सुकमा में बोले मंत्री केदार- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा है स्वावलंबन का वैश्विक प्रतीक

प्रेस कान्फ्रेंस में मंत्री केदार ने कहा- रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि और डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयाँ, स्वदेशी नवाचार से सशक्त हो रहा भारत।

Updated On 2025-10-11 19:24:00 IST

 मंत्री केदार कश्यप की प्रेस-वार्ता

लीलाधर राठी- सुकमा। भारत आज उस दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, जहाँ आत्मनिर्भरता केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का आधार बन चुका है। इस संदर्भ में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विज़न पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक, उत्पादन और नवाचार के नए युग में प्रवेश कर चुका है।

जिला ग्रंथालय में पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत को रक्षा क्षेत्र में मिली आत्मनिर्भरता को सशक्त प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय निर्मित हथियारों, स्वदेशी तकनीक और आधुनिक सैन्य उपकरणों ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अब भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं है, बल्कि वैश्विक सुरक्षा संरचना में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

तकनीकी आत्मनिर्भरता आएगी
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और नवप्रवर्तकों से भारत में ही जेट इंजन विकसित करने का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही अपना मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च करेगा, जो 2025 तक तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

ऊर्जा आत्मनिर्भ्ज्ञरता की ओर अग्रसर है भारत
मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि, भारत ने 2030 के लक्ष्य को पाँच वर्ष पहले ही पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम सौर, परमाणु, जलविद्युत और हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो चुके हैं। यह न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि युवाओं और किसानों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है। प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र की भागीदारी से परमाणु ऊर्जा क्षमता को भारत की आज़ादी के 100वें वर्ष तक दस गुना बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।

भारत ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू किया है
ऊर्जा, रक्षा और औद्योगिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए भारत ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू किया है। इसके तहत 1200 नए खनिज स्थलों की खोज जारी है। श्री कश्यप ने कहा कि खनिजों पर नियंत्रण से भारत की रणनीतिक स्वतंत्रता और औद्योगिक स्वायत्तता और भी मज़बूत होगी।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, डिजिटल सिस्टम विकसित करने की अपील
श्री कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि, वे भारत के अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और डिजिटल सिस्टम विकसित करें। उन्होंने कहा कि भारत अब डिजिटल डेटा, संचार और साइबर सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भारत दुनिया की “फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड” है। अब ज़रूरत है कि भारत अपनी ही प्रयोगशालाओं में नई दवाएँ और वैक्सीन विकसित करे। श्री कश्यप ने कहा कि, कोविड काल में जब पूरी दुनिया कोरोना की विभीषिका का दंश झेल रही थी, तब भारत के स्वदेशी टीके को-वैक्सीन एवं कोविशील्ड ने दुनिया को नई दिशा दी, अब यही मॉडल स्थायी आत्मनिर्भरता की नींव बनेगा।

इनकी भी रही मौजूदगी
प्रेसवार्ता में विधायक चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, ओजस्वी मंडावी, महामंत्री द्वय मुन्ना मरकाम, सत्यजीत चौहान, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण महापात्र, नंदलाल मुडामि, धीरेन्द्र प्रताप, पायल गुप्ता, अरविन्द कुंजाम, जय भंसाली भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News