नन्हें वैज्ञानिकों की चमकी प्रतिभा: पीएम श्री विद्यालय सुहेला के विद्यार्थियों ने पेश किए 450 प्रोजेक्ट मॉडल
सुहेला स्थित पीएम श्री विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने 450 विज्ञान व आर्ट मॉडल प्रदर्शित कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया।
विज्ञान व आर्ट मॉडल प्रदर्शित करते पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थी
विश्वनाथ द्विवेदी - सुहेला। पीएम श्री विद्यालय सुहेला में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों के उत्साह, जिज्ञासा और नवाचार से भरे मॉडलों से जगमगा उठा।
450 मॉडल प्रदर्शित- ऊर्जा से लेकर पर्यावरण तक विषयों की झलक
इस प्रदर्शनी में कुल 450 मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें 215 विज्ञान मॉडल तथा 235 आर्ट एवं क्राफ्ट मॉडल शामिल थे। विद्यार्थियों ने ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, जल सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर काम किया।
10वीं की निशा ने ट्रेन एक्सीडेंट अलार्म मॉडल प्रस्तुत किया
कक्षा 11वीं की हेताल चंद्रसेन ने न्यूक्लियर पावर प्लांट का मॉडल बनाकर ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया समझाई, कक्षा 10वीं की निशा वर्मा ने ट्रेन एक्सीडेंट अलार्म मॉडल प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं 10वीं के श्रेयांश वर्मा ने नॉइज पॉल्यूशन कन्वर्ट इंटू एनर्जी सोर्स जैसे अभिनव विचार से सबका ध्यान खींचा। अन्य मॉडलों में स्मार्ट विलेज, वर्षा जल संरक्षण, सौर ऊर्जा उपकरण, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली और स्केलेटन सिस्टम जैसे प्रोजेक्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
शिक्षकों ने की बच्चों की सराहना
विद्यालय के प्राचार्य डी.पी. कोसले ने कहा कि, 'इस प्रदर्शनी ने यह साबित किया कि हमारे विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान के साथ प्रयोगात्मक और नवाचार की दिशा में भी अग्रसर हैं। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।'
फिजिक्स टीचर डींपल होतवानी ने कहा 'विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में शोध और प्रयोग की भावना को बढ़ावा देती है। बच्चों ने सीमित संसाधनों में जो उत्कृष्ट कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है।
विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव
कक्षा 11वीं की वैशाली वर्मा, जिन्होंने स्केलेटन सिस्टम पर प्रोजेक्ट बनाया, कहा कि, 'इस प्रदर्शनी ने हमें अपने विचारों को वैज्ञानिक रूप में प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास दिया।'
हेताल चंद्रसेन ने कहा कि 'मॉडल बनाने से हमें विज्ञान के सिद्धांतों को बेहतर समझने का अवसर मिला। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को सभी ने सराहा।' वहीं 10वीं के श्रेयांश वर्मा ने कहा 'हम चाहते हैं कि विज्ञान सिर्फ किताबों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के काम आने वाले आविष्कारों तक पहुँचे।'
अतिथियों ने की सराहना, कहा बच्चों में भरा आत्मविश्वास
कार्यक्रम में जनपद सदस्य भानु प्रताप वर्मा, पालक धनीराम देवांगन, प्रदीप वर्मा, नरेश कुमार साहू और तामेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा 'ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, शोध की भावना और देश निर्माण की चेतना को सशक्त करते हैं।'
आयोजन की सफलता में शिक्षकों का योगदान
विद्यालय के प्रभारी शिक्षक प्रज्वल मंडलेश्वर, राखी जसवानी, अर्चना शर्मा, स्नेहा शर्मा, राहुल यादव, नविता यदु, अमरुन निशा, मोहिनी तिवारी एवं नीरज कश्यप की टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत सरकार का आभार किया
सभी ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसने सुहेला के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा प्रदान किया है। यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच बनी, बल्कि इसने साबित किया कि सीमित संसाधनों के बावजूद नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बल पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी ऊँची उड़ान भर सकते हैं।