क्लास रूम में दो शिक्षक भिड़े: बच्चों को पढ़ाने के तरीके को लेकर हुआ विवाद, देखिए VIDEO

सारंगढ़ जिले के धाराशिव स्कूल में बच्चों के सामने दो शिक्षकों के बीच गाली-गलौज और मारपीट का मामला उजागर हुआ है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Updated On 2025-09-11 09:45:00 IST

क्लासरूम में लड़ते हुए दो शिक्षक

देवराज दीपक - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। जहां धाराशिव स्कूल में बच्चों के सामने ही दो शिक्षकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, बच्चों को पढ़ाने के तरीके को लेकर दो शिक्षकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। मामला शिक्षक मनोज कश्यप और विनीत दुबे के बीच हुआ है। जिन्होंने कक्षा में मौजूद बच्चों के सामने ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना के बाद माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि, स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की जांच जारी
इस मामले पर BEO सत्यनारायण साहू ने कहा कि, घटना की जांच के लिए रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है।

बिजली कर्मचारियों से मारपीट
वहीं बालोद जिले के अर्जुन्दा के विधुत केंद्र में बिजली कर्मचारियों से गाली- गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब मामले में 17 से अधिक ग्रामीणों पर बीएनएस की कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। सभी पर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का आरोप लगा है।

17 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज
दरअसल, यह पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांदूल का है। यहां पर तीन दिन से बिजली नहीं आने से ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस दौरान आक्रोशित 17 से अधिक ग्रामीणों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से झूमाझटकी कर मारपीट की। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने कर्मचारियों को भी मारने की धमकी दे डाली। वहीं इस दौरान लोगों ने ट्रांसफार्मर सहित विधुत यंत्रों में तोड़फोड़ की।

ग्रामीणों ने की कर्मचारियों से मारपीट
रविवार को शाम साढ़े 7 बजे ग्राम कांदूल, खपरी, खैरबना और रौना में विधुत आपूर्ति बाधित थी। जिसकी बहाली के कार्य में विधुत कर्मचारी लगे हुए थे। इसी दौरान रात साढ़े 9 बजे ग्राम कांदूल के 25 से अधिक ग्रामीण ट्रैक्टर और पिकअप वाहन में सवार होकर बिजली ऑफिस धमक गए। अर्जुन्दा पहुंचे। ग्रामीणों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से हमारे गांव में बिजली नहीं है, कहकर गाली- गलौच कर मारपीट शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News