आज आएंगे मोहन भागवत: तीन दिन का है प्रवास, हिंदू सम्मेलन और युवा संवाद में होंगे शामिल
RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिनों के रायपुर प्रवास पर मंगलवार की रात 8.30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे।
File Photo
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिनों के रायपुर प्रवास पर मंगलवार की रात 8.30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। 31 दिसंबर को जहां वे युवा संवाद और हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे, वहीं एक जनवरी को राम मंदिर में सामाजिक सद्भावना बैठक में भी रहेंगे। इसके बाद वे शाम तक लौट जाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रदेशभर में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है।
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के पास अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे किया गया है। इसकी तैयारी अंतिम चरण पर है। दस एकड़ क्षेत्र में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश भर से हिंदू समाज के 30 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे। सोनपैरी गांव में होने वाले सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आमजन भी शामिल होंगे।
एम्स में होगा युवा संवाद
31 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन से पहले सुबह को 9 से 12 बजे तक एम्स में युवा संवाद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भी डॉ. मोहन भागवत रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, व्यापारी सहित कई वर्गों के करीब दो हजार युवाओं को बुलाया गया है। आरएसएस जनवरी में प्रदेश भर में युवा सम्मेलन आयोजित करेगा, यह इसी कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
एक को बैठक
नए साल के पहले ही दिन एक जनवरी को राम मंदिर में सामाजिक सद्भाभावना बैठक आयोजित की गई है। सुबह को 9 से 12 बजे तक होनी वाली सुबह को 9 से 12 बजे तक होनी वाली बैठक में डॉ. मोहन भागवत रहेंगे। इस बैठक में सभी समाज के प्रदेश प्रमुखों को बुलाया गया है। बैठक में सामाजिक विषयों पर ही चर्चा होगी।