जर्जर सड़क की मरम्मत पड़ी भारी: बलरामपुर डीईओ ने चार शिक्षक- शिक्षिकाओं को भेजा नोटिस
बलरामपुर जिले के शिक्षकों के सड़क की मरम्मत करते हुए विडियो सामने आने के बाद डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सड़क की मरम्मत करते हुए शिक्षक
कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो शिक्षक और दो शिक्षिका को अपने आने-जाने के लिए सड़क बनाना महंगा पड़ गया है। विभाग ने दोनो को नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि, नेशनल हाईवे खराब होने के कारण दोनो जंगल के रास्ते से आना जाना करते थे। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले सूरजपुर को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की मरम्मत की थी। ताकि उनके आने- जाने के लिए रास्ता बन जाए। इसी बीच किसी ने उनका विडियो बना लिया था और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद अब उन शिक्षकों को डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीईओ ने भेजा नोटिस
दरअसल, शिक्षक- शिक्षिका हायर सेकेंडरी स्कूल धंधापुर के हैं। जिसका वीडियो तीन से चार दिन पहले वायरल हुआ था। इसी वीडियो को आधार मानते हुए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा ने नोटिस भेजा है। डीअईओ ने कहा है कि, नोटिस का जवाब आने के बाद ही आगे निर्णय लिया जायेगा।
शिक्षकों ने खुद की थी मरम्मत
एनएच- 343 पूरी तरह से जर्जर हो गया है जिसके चलते शिक्षकों ने स्कूल आने- जाने के लिए जंगल का रास्ता चुना था। सभी शिक्षक अंबिकापुर के आसपास के इलाके के हैं जो जंगल के रस्ते से होकर शॉर्ट कट सूरजपुर जिले से होते हुए अपने स्कूल से घर जाते है। शिक्षकों को रोजाना इसी रस्ते से गुजरना होता है। जंगल का रास्ता है जिसमें गड्ढे थे जिसे शिक्षकों ने खुद मिलकर खुद भरा था।