भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर का जन्मदिन: सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक रोहित साहू ने केक काटवाकर दी बधाई
राजिम जिले के भाजपा नेता और सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र सोनकर का जन्मदिन कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में काफी धूमधाम से मनाया गया।
भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर को केक खिलाते विधायक रोहित साहू
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। जिले के भाजपा नेता राजिम सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र सोनकर का जन्मदिन कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में काफी धूमधाम से मनाया गया। सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक रोहित साहू ने श्री सोनकर के जन्मदिन पर केक काटकर पुष्पहार पहनाकर बधाई दी। श्री सोनकर को बधाई देने का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा।
वे यहां भाजपा के वरिष्ठतम नेता है लिहाजा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता, जिले के भाजपा नेताओं और सोसायटी के सभी अध्यक्षो सहित राजिम शहर के स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने उन्हें बधाई दी। श्री सोनकर अपने जन्मदिन के अवसर पर भगवान श्री राजीव लोचन व मां महामाया मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया। जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रेमरतन पैलेस में पौधारोपण भी किया।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, कलेक्टर बी एस उईके, राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, हरिभूमि के ब्यूरोचीफ श्यामकिशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर गोस्वामी, प्रकाश वर्मा, जिला भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर साहू, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, ओमप्रकाश आडिल, कमल सिन्हा, संजीव साहू, मकसुदन साहू, किसान भोले साहू, राजू साहू, धनीराम, डीएमओ किशोर चंद्रा, पंजीयक महेश्वरी तिवारी, प्रबंधक खान साहब, श्री गड़तिया सहित बड़ी संख्या में किसान और विभाग के अधिकारी मौजूद थे।