विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्राफी: अरहम की तूफानी गेंदबाजी के आगे बिखरी बिहार, 6 विकेट झटकर 123 रन पर किया ऑल आउट

छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 7 दिसंबर को ग्वालीयर में बिहार अंडर 16 टीम के विरुद्ध खेला गया। जहां अरहम नाहर ने 6 विकेट और अर्शवीर सिंह भाटीया ने 2 विकेट झटके।

Updated On 2025-12-08 14:28:00 IST

अरहम नाहर ने 6 विकेट झटके 

रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 16 विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्राफी का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 7 दिसंबर को ग्वालीयर में बिहार अंडर 16 टीम के खिलाफ खेला गया। जहां पहले दिन छत्तीसगढ अंडर 16 ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 46.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बनाये। बिहार की ओर से अमन कुमार ने सर्वाधिक 66 रन तथा यश ने 22 रन बनाये। छत्तीसगढ अंडर 16 टीम की ओर से अरहम नाहर ने 6 विकेट तथा अर्शवीर सिंह भाटीया ने 2 विकेट प्राप्त किया। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने अपनी पहली पारी में 41 ओवरों में 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिये हैं।

छत्तीसगढ़ की टीम ने 11 रनों की बनाई बढत
छत्तीसगढ की ओर से अंशुमन ठाकुर तथा तुष्या प्रजापती ने 42-42 रन बनाये। रनवीर चड्डा 39 रन पर नाबाद है। बिहार की ओर से मंदीप सिंह ग्यानी ने 2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने मैच 11 रनों की बढत प्राप्त कर ली है। 

Tags:    

Similar News