वसुधैव कुटुम्बकम का लोगो लॉन्च: नववर्ष मिलन समारोह में MLA मोतीलाल साहू ने किया संस्था का शुभारंभ, कहा नाम के अनुरूप करें कार्य

कमल विहार में नवगठित वसुधैव कुटुम्बकम वेलफेयर सोसायटी के लोगो विमोचन और नववर्ष मिलन समारोह में विधायक मोतीलाल साहू ने संस्कृति और सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-05 12:39:00 IST

नवगठित वसुधैव कुटुम्बकम वेलफेयर सोसायटी का लोगो विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर (ग्रामीण) विधायक मोतीलाल साहू ने कमल विहार सेक्टर-6 में नवगठित 'वसुधैव कुटुम्बकम वेलफेयर सोसायटी' के लोगो का विमोचन किया। नववर्ष मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस दौरान सामाजिक एकता, संस्कृति और क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक ने महत्वपूर्ण संदेश दिए।

विधायक साहू ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि, कमल विहार में कई समस्याएं मौजूद हैं, जिनके समाधान के लिए सभी मिलकर चरणबद्ध प्रयास करेंगे। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को भारतीय संस्कृति का आधार बताते हुए कहा कि इसका अर्थ बहुत व्यापक है और इसी सोच के अनुरूप कार्य करने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। साथ ही विधायक ने सभी को छेर-छेरा पर्व की भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व दान, त्याग और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है।


पार्षद मनोज जांगड़े और सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
पार्षद मनोज जांगड़े ने नवगठित सोसायटी को सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि, ऐसी संस्थाएं समाज में सहयोग, विकास और सहभागिता की भावना को बढ़ाती हैं।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
कार्यक्रम में महिला एवं युवा सदस्यों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रस्तुतिकर्ताओं में शिवांक मिश्रा, अनुष्का शर्मा, सौम्या शर्मा, गुंजन ठक्कर, अपराजिता मिश्रा, पार्थ ठक्कर और महिला सदस्यों में इंद्रावती कुशराम, भूमिका ठक्कर, ऋचा मिश्रा, मोहिनी राबड़े, दुलारी गुप्ता, रीना शर्मा, भारती शर्मा, जान्हवी खुबनानी और नीलकमल शामिल रहीं।


आयोजन समिति और वरिष्ठ सदस्यों का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के संस्थापक सदस्यों- जितेंद्र कुमार साहू, भरत ठक्कर, आकाशदीप शर्मा, मनीष कुमार मिश्रा, रितेश मिश्रा, रोहित शर्मा और भरत राजपुरोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुरेश गुप्ता, राणा कुमार सिंह और प्रदीप खुबनानी का भी सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ सदस्यों अश्विनी शर्मा और रामेश्वर विश्वकर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मनीष कुमार वर्मा, अजय डेकाटे, संजय डेकाटे, दीपक गुरुवंशी, धर्मेंद्र चंद्राकर, सुषमा मिश्रा एवं विंदेश्वरी चंद्रवंशी की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी। अंत में इंद्रावती कुशराम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News