धान खरीदी केंद्र में 6 करोड़ का घोटाला: जशपुर पुलिस ने फड़ प्रभारी को किया गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार
जशपुर के धान खरीदी केंद्र में 6 करोड़ 55 लाख रुपये की अनियमितता सामने आई है। पुलिस ने फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बाकी आरोपी फरार हैं।
धान खरीदी केंद्र में करोड़ों की धांधली का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अजय सुर्यवंशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। कोनपारा केंद्र में 6 करोड़ से अधिक की अनियमितता की रिपोर्ट के बाद छह लोगों पर अपराध दर्ज किया गया था। जशपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
6 करोड़ से अधिक की अनियमितता उजागर
कोनपारा एवं तुमला धान खरीदी उपकेंद्र में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका जताई गई थी। प्राथमिक जांच में 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की अनियमितता सामने आई।
20,586 क्विंटल धान की कमी मिली
खरीदी केंद्र से 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दिखाई गई, लेकिन मिल एवं संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल धान भेजा गया। इस दौरान 20,586.88 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिससे घोटाले की पुष्टि होती है।
अपेक्स बैंक की रिपोर्ट पर दर्ज हुई एफआईआर
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नोडल अधिकारी ने रिपोर्ट तैयार कर तुमला पुलिस को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्राधिकृत अधिकारी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
फड़ प्रभारी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस द्वारा की जा रही लगातार तलाश के बाद फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव (39 वर्ष, निवासी झारमुंडा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। समिति प्रबंधक जय प्रकाश साहू सहित अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
जिन धाराओं में अपराध दर्ज हुआ
तुमला पुलिस ने मामले में 318(4), 320, 336, 328 और 61 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस की जांच और विवेचना जारी है।