जशपुर के राजपुरी जलप्रपात में खतरनाक स्टंट: स्कूली बच्चे कूदकर पार कर रहे वाटरफॉल, देखिए लापरवाही का Video

जशपुर के मशहूर राजपुरी वाटरफॉल में पर्यटकों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। डेंजर बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग जोखिम लेकर सेल्फी और वीडियो बना रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-07 17:20:00 IST

राजपुरी वाटरफॉल को कूदकर पार कर रहे स्कूली बच्चे

अजय सूर्यवंशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल राजपुरी जलप्रपात में पर्यटकों की अनदेखी लगातार बड़ा खतरा बनती जा रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ पर्यटक और स्कूली बच्चे वाटरफॉल को कूदकर पार करते दिख रहे हैं। खतरनाक चट्टानों के बीच इस तरह का जोखिम किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है।

खतरे के बीच सेल्फी व वीडियो शूट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई पर्यटक तेज बहाव के बीच चट्टानों पर चढ़कर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग पानी का बहाव पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

स्कूली बच्चे भी कर रहे जान जोखिम में डालने वाली हरकतें
वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे भी वाटरफॉल को कूदकर पार करते दिखे। कूदते समय एक छात्र फिसलते-फिसलते बचा, वरना बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना थी।

5 साल में 24 से अधिक जानें जा चुकीं
राजपुरी जलप्रपात पिछले पांच वर्षों में कई हादसों का गवाह रहा है। अब तक 2 दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, बावजूद इसके पर्यटकों में जागरूकता का अभाव बना हुआ है।


प्रशासन ने लगाया है डेंजर बोर्ड, पर असर नहीं
स्थानीय प्रशासन ने जलप्रपात क्षेत्र में कई जगह चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। लेकिन पर्यटक नियमों को नजरअंदाज करते हुए खतरनाक चट्टानों व पानी के तेज बहाव के पास जाते हैं।

पुलिस जवान तैनात किए जाने की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, लगातार होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए राजपुरी वाटरफॉल में पुलिस जवानों की तैनाती जरूरी है। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने पर हादसों को रोका जा सकता है।

Tags:    

Similar News

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर

इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी