श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि: शिक्षा में मिला उत्कृष्टता सम्मान, प्रतिभाशाली छात्रों ने भी बढ़ाया संस्थान का गौरव
रायपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा को शिक्षा में उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ रमन सिंह के साथ छात्रों की सामूहिक तस्वीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय की महानिदेशक डॉ. चार्मी दावड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भी अपनी उपलब्धियों से संस्थान का गौरव बढ़ाया। किशन मंडावी (बीसीए, तृतीय सेमेस्टर) ने घुड़सवारी में प्रथम स्थान, आशीष कुमार शर्मा (एम.एससी., प्रथम सेमेस्टर, योग) ने शूटिंग में प्रथम स्थान, और पायल साहू (बी.एससी. फैशन डिजाइनिंग, तृतीय सेमेस्टर) ने शैक्षणिक उपलब्धि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कई अन्य छात्रों को भी विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है- डॉ. रमन सिंह
अपने संबोधन में डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों की यात्रा में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है। चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य, खेल, कृषि या औद्योगिक विकास। यह राज्य आज देश में प्रगति का एक आदर्श उदाहरण बन चुका है और युवाओं की ऊर्जा तथा प्रतिभा इसमें सबसे बड़ी शक्ति है।
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत का फल
इस अवसर पर महानिदेशक डा. चार्मी दावड़ा ने कहा कि, यह सम्मान पूरे श्री दावड़ा विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षा में बल्कि खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करना है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री चिन्मय दावड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने में अग्रणी रहा है। इन उपलब्धियों से यह सिद्ध होता है कि हमारे छात्र हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कुमार श्वेताभ, मानद निदेशक तुलसीदास सिंघानी, और मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. वरुण गंजीर भी उपस्थित रहे।