बच्चों से दिल की बात करेंगे पीएम मोदी: कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़, संभालना हुआ मुश्किल
नया रायपुर स्थित सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल में एक नवंबर को पीएम जिन बच्चों से करेंगे बात, उनके लिए जांच का महाकुंभ लग गया है। भीड़ इतनी कि, संभालना मुश्किल हो रहा है।
सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल
रायपुर। सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल में दिल की बीमारी का इलाज कराने वाले बच्चों और उनके परिजनों में प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए भारी उत्साह है। अस्पताल की ओर से भेजे गए निमंत्रण के बाद अस्पताल में इतनी भीड़ जुट रही है कि, उसे संभालना मुश्किल हो गया है।
अस्पताल परिसर हाई सिक्योरिटी जोन है, इसलिए बच्चों और उनके परिवार को क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में बनाए गए डोम में रुकवाया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों के लिए तीन जांच महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो दिन में 1900 बच्चों का ईको टेस्ट किया जा चुका है। एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर के सत्यसाई संजीवनी हास्पिटल उन बच्चों से दिल की बात करेंगे, जिन्होंने यहां स्वास्थ्य लाभ लिया है।
बच्चों के साथ उनके परिजन भी उत्साहित
हॉस्पिटल के कार्यक्रम और प्रधानमंत्री से मुलाकात के आमंत्रण ने बच्चों के साथ उनके परिजनों में उत्साह भर दिया। सोमवार से विभिन्न राज्यों से उनके हॉस्पिटल पहुंचने का दौर शुरू हो गया और मंगलवार बुधवार को हॉस्पिटल में लोगों का मेला लग गया। इस दौरान वहां 10 पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट सहित डाक्टरों की टीम ने तीन दिन जांच कुंभ की शुरुआत की गई है।
दो दिनों में करीब 1900 बच्चों का ईको टेस्ट
दो दिनों में करीब 1900 बच्चों का ईको टेस्ट सहित अन्य जांच की गई। प्रधानमंत्री के आगमन ही वजह से समूचा हॉस्पिटल परिसर हाई सिक्योरिटी जोन है, इसलिए आने वाले बच्चों और उनके परिवार का क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में अस्थायी ठिकाना बनाया गया है। वहां लोगों के ठहरने के लिए पांच डोम तैयार करने के साथ मूलभूत सुविधा देने का प्रयास किया गया है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले यानी 31 अक्टूबर को मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर इन बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
पीएम नौ साल बाद आएंगे सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ साल बाद सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल आएंगे। उन्होने वर्ष 2016 में पहली संस्थान में बनाए गए श्री सत्यसाई संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर और सत्यसाई सौभाग्यम का उद्घाटन किया था। संस्थान की अपनी अलग पहचान इसलिए है कि यहां इलाज के लिए मरीज के परिजनों को एक रुपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। 13 साल के सफर में यहां 30 हजार से अधिक बच्चों की दिल की बीमारी का इलाज किया गया है।
लगभग 35 मिनट का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल में होने वाले कार्यक्रम में वे लगभग 35 मिनट रुकेंगे। कार्यक्रम को लेकर अस्पताल परिसर में तैयारियों जोरों से चल रही हैं और शासन स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी वहां की व्यवस्था का लगातार अवलोकन कर रहे हैं। समूचा हॉस्पिटल में विशेष बल और स्थानीय पुलिस बल की मदद से सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है।
पड़ोसी देशों से भी आने की उम्मीद
अस्पताल में भारत के अलावा दूर देशों में रहने वाले बच्चों का इलाज भी किया गया है। इस कार्यक्रम में पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश से भी माता-पिता के साथ बच्चों के आने की संभावना है। देश के विभिन्न राज्य यूपी, एमपी, हरियाणा, झारखंड, बिहार, ओडिशा से भी बच्चे यहां आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ के भी काफी बच्चों के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।