कांग्रेस भवन पहुंची ईडी की टीम: नोटिस सौंपकर लौटी वापस, प्रभारी महामंत्री के दफ्तर भी पहुंची एजेंसी

शराब घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची। ED की टीम ने वहां मौजूद नेताओं को नोटिस सौंपा और चली गई।

Updated On 2025-09-08 15:12:00 IST

कांग्रेस भवन

रायपुर। शराब घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची। ED की टीम ने वहां मौजूद नेताओं को नोटिस सौंपा और चली गई। इसके साथ ही ईडी की टीम कांग्रेस प्रभारी महामंत्री के दफ्तर पहुंची और उन्हें भी नोटिस सौंपा। नोटिस में क्या लिखा है, फ़िलहाल इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया।

इससे पहले भी कुछ नेताओं को दिया गया था समन
उल्लेखनीय है कि, शराब घोटाला मामले में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के साथ ही कुछ कांग्रेस नेताओं को समन भी दिया गया है। टीम सुकमा में बने कांग्रेस कार्यालय के मामले में जांच के लिए पहुंची थी। बता दें कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने कहा था कि कवासी लखमा ने घोटालों के पैसों से सुकमा में कांग्रेस कार्यालय का निर्माण करवाया था।

पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को जारी किया था समन
टीम ने पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन जारी किया है। शराब घोटाला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि उन्होंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में कांग्रेस भवन के संबंध में 4 तथ्यों में जवाब मांगा गया है। जवाब देने के लिए टीम ने 27 फरवरी तक का समय दिया है। गैदू ने कहा कि हमारे सीनियर नेता इस मामले में एक्सपर्ट से बात करेंगे और इसका जवाब देंगे।

Tags:    

Similar News