DGP-IG कांफ्रेंस का दूसरा दिन: पीएम मोदी बोले- यह फोरम नेशनल सिक्योरिटी के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और इनोवेशन के लिए जरूरी

रायपुर जिले में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई DGP-IG कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद के खात्मे और बस्तर क्षेत्र की रणनीति पर गहन चर्चा हुई।

Updated On 2025-11-30 10:29:00 IST

पीएम नरेंद्र मोदी 

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रायपुर में पुलिस डायरेक्टर्स जनरल और इंस्पेक्टर्स जनरल की कांफ्रेंस की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने कहा कि, कान्फ्रेंस में भारत के सिक्योरिटी सिस्टम के अलग-अलग पहलुओं पर गहराई से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह फोरम नेशनल सिक्योरिटी के क्षेत्र में बेस्ट प्रैक्टिस और इनोवेशन को शेयर करने के लिए एक जरूरी प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता

गौतम ने बताई नक्सलियों के खिलाफ रणनीति
प्रेजेंटेशन में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की जानकारी दी। सम्मेलन में देश समेत बस्तर में माओवाद के खिलाफ कार्रवाई और आगे की रणनीति पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने जानकारी दी। बैठक में 31 मार्च 2026 के हिसाब से नक्सलवाद के खात्मे पर विस्तार से चर्चा होने की जानकारी भी सामने आई है।

देश के भविष्य से मुलाक़ात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में हैं। जाहिर है उनसे मुलाकात के लिए दिग्गज कतार में है। सभी लालायित है पीएम से एक मुलाकात के लिए। लेकिन पीएम ने लंबी मुलाकात के लिए चुना है भविष्य को। वे रविवार शाम ऐसे छात्रों से मुलाकात करेंगे जो इस वर्ष परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। श्री मोदी छात्रों से मिलेंगे, परीक्षाओं को लेकर तनाव, तनाव प्रबंधन पर टिप्स देगे उनकी बातें सुनेंगे और करेंगे परीक्षा पर चर्चा।

केवल सीएम साय को ही निजी मुलाकात का दिया वक्त
उल्लेखनीय है कि, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पुलिस के आला अफसरों के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं। वे सुबह से लेकर शाम तक डीजीपी-आईजीपी के साथ देश के मौजूदा और भविष्य के हालात पर गहन मंथन कर रहे है। उनका छत्तीसगढ़ प्रवास बेहद व्यस्त है। वे निजी तौर पर बेहद कम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अब तक केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ही निजी मुलाकात का वक्त दिया है।

छात्रों के साथ स्वल्पाहार
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम न छात्रों से बात करेंगे बल्कि स्पीकर हाउस में उनके साथ स्वल्पाहार भी करेंगे ताकि बातचीत अनौपचारिक रहे। वे दो दर्जन से ज्यादा छात्रों से संवाद में परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव, तनाव प्रबंधन और भविष्य में उनके सपनों पर भी संवाद करेंगे।

एम-वन बंगले में होगी परीक्षा पर चर्चा
पीएम मोदी ने शनिवार को सुबह 8 बजकर 10 मिनट से देर शाम तक्त डीजीपी कान्फ्रेंस की अगुवाई की। वहां से वे सीधे एम-वन विधानसमा अध्यक्ष डा. रमन सिंह को आवंटित बंगले पहुंचे। ऐसा ही शेड्‌यूल उनका कल 30 नवंबर को है। वे कल सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर विधानसभा अध्यक्ष विवास से आईआईएम में चल रही कान्फ्रेंस में शामिल होगे। वहां 8 बजकर 35 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक मौजूद रहेंगे। उसके बाद वे छात्रों के साथ स्पीकर हाउस में सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उनके मन की बात सुनेंगे और परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

Tags:    

Similar News