जिला प्रशासन की 'सक्षम' पहल रंग लाई: सीआरपीएफ भर्ती में 35 युवाओं का चयन होने पर सुकमा कलेक्टर ने दी बधाई
सुकमा के 'सक्षम कोचिंग' के 35 युवाओं का सीआरपीएफ भर्ती में चयन हुआ है। सीआरपीएफ में चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्टर अमित कुमार ने बधाई दी है।
सीआरपीएफ भर्ती में 35 युवाओं का चयन होने पर कलेक्टर ने दी बधाई
लीलाधर राठी- सुकमा। सीएम विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा संचालित 'सक्षम कोचिंग' ने सरकारी नौकरी में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। कलेक्टर अमित कुमार के मार्गदर्शन में चलाए गए सीआरपीएफ विशेष बैच के 35 विद्यार्थियों ने देश सेवा की राह चुनते हुए आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली प्रदान किए नियुक्ति पत्र
सक्षम कोचिंग की इस शानदार उपलब्धि का गौरव तब और बढ़ गया जब रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी 2026 को चयनित 35 अभ्यर्थियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित युवाओं की जॉइनिंग 23 फरवरी 2026 को उप महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में होगी।
कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह, थपथपाई पीठ
गुरुवार को सभी चयनित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर अमित कुमार से मिले। युवाओं से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आप सभी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। ट्रेनिंग पूरी कर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालें। भविष्य में भी आपको किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, तो जिला प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा है।
सक्षम कोचिंग- सफलता का गढ़ बना सुकमा
नोडल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक के नेतृत्व में इस विशेष बैच के लिए 26 सितंबर से 21 नवंबर 2025 तक नियमित कक्षाएं आयोजित की गईं। अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन और गहन तैयारी का ही परिणाम है कि जिले के युवाओं ने प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाया है।
वर्ष 2025-26 की उपलब्धियां
विगत 8 माह में सक्षम कोचिंग से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में कुल 56 युवाओं का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त, सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 07 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल कर मुख्य परीक्षा में जगह बनाई है।
अगला लक्ष्य: 'बस्तर फाइटर्स' और निःशुल्क सुविधाएं
प्रशासन ने अपनी भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा की है। वर्तमान में व्यापम और सीजीपीएससी की निःशुल्क कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में 02 फरवरी 2026 से 'बस्तर फाइटर्स' के लिए विशेष बैच शुरू होने जा रहा है। प्रशासन द्वारा युवाओं को निःशुल्क कोचिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, वाई-फाई और हॉस्टल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि जिले के प्रतिभावान युवाओं को संसाधनों के अभाव में पीछे न रहना पड़े।