गोबर के ढेर में मिले चार शव: पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बाड़ी में छुपाई गई थीं लाशें
रायगढ़ जिले के ठूसेकेला गांव में मजदूर और उसकी पत्नी समेत दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर शव गोबर के ढेर में दबाया गया। दुर्गंध आने पर खुलासा हुआ।
बाड़ी में चार शव देखकर लोग हैरान
अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर की बाड़ी में एक परिवार के चार सदस्यों की रक्त रंजित लाश पाई गई है। यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठूसेकेला के राजीव नगर इलाके का है।
हत्यारे ने परिवार के चारों सदस्यों की हत्या कर शवों को गोबर के ढेर के नीचे दफना दिया था। घर की बाड़ी से जब काफी बदबू आने लगी और घर सूना नजर आया तो मोहल्लेवालों को अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खुदाई की।
घटना से गांव में सनसनी
खुदाई में गोबर के ढेर के भीतर परिवार के चार सदस्यों की शव मिले। मृतकों की पहचान 44 वर्षीय बोधराम सिदार, उसकी पत्नी सहोदरा सिदार और दो बच्चे पांच वर्षीय शिवांगी और 10 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। बीच बस्ती में हुई इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है। दरअसल, खरसिया के ठूसेकेला गांव में बोधराम सिदार अपने परिवार के साथ रहता था। बोधराम रोजी मजदूरी करता था। बोधराम की बड़ी बेटी शिवानी कोतरलिया गांव में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करती थी, जबकि बोधराम अपनी पत्नी सहोदरा और दो बच्चों शिवांगी और अरविंद के साथ गांव में रहता था।
दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
बताया जाता है कि, दो दिनों से बोधराम के परिवार को किसी ने नहीं देखा था। गुरुवार की सुबह घर के पिछवाड़े में बाड़ी से काफी दुर्गंध आने लगी। मोहल्ले वालों ने जब घर जाकर देखा तो घर सूना था और परिवार के सभी सदस्य लापता थे। कमरे में कुछ जगह पर खून के छींटे भी नजर आए। मोहल्ले वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हत्या की आशंका पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में बाड़ी में गोबर के ढेर में खुदाई शुरू की। कुछ ही देर में गोबर के ढेर में परिवार के चारों सदस्यों के शव के ढेर में दफन मिले। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त बोधराम सिदार और उसकी पत्नी, बच्चे के रूप में की है।
परिवार से दो दिन पहले हुई थी शिवानी की बात
इस हृदय विदारक घटना के बाद से परिवार की एकमात्र सदस्य शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह यही कह रही कि, वो अनाथ हो गई है। उसका कहना है कि, दो दिन पहले पूरे परिवार से उसने फोन पर बातचीत की थी और सभी खुश थे। उसे लगा ही नहीं कि, परिवार में किसी तरह का कोई तनाव या लड़ाई झगड़ा हुआ है। उसका कहना है कि उसके परिवार के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। आसपास के लोग बताते हैं कि, उन्हें जरा भी एहसास नहीं हुआ कि घर में इतनी बड़ी घटना हो गई। गांव के लोग हत्यारे को जल्द पकड़ने और फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
बांस की लकड़ी को लेकर खूनी संघर्ष
वहीं सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां आपसी विवाद में छोटे ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। यह खून-खराबा सिर्फ बांस की लकड़ी को लेकर हुए मामूली विवाद में हुआ।
छोटे ने बड़े भाई की धारदार हथियार से कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोमा नाम के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके छोटे भाई सुकालू ने धारदार हथियार से कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही छिंदगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।