सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए आवेदन शुरू: दिसंबर अंत से शुरू होंगी परीक्षाएं, 8 नवंबर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। आवेदन और फीस भरने की अंतिम तारीख 8 नवंबर तय की गई है।

Updated On 2025-10-30 12:19:00 IST

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो )

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने दिसंबर-जनवरी में होने जा रहे सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन भरवाना प्रारंभ कर दिया है। विद्यार्थी सामान्य परीक्षा फीस के साथ 8 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल 29 अक्टूबर को खोला गया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने रविवि की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/login# में जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा। फीस का भुगतान भी ऑनलाइन विधि से ही होगा। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ रविवि छात्रों को 9 से 13 नवंबर तक का समय देगा। रेगुलर और प्राइवेट दोनों ही छात्रों को इस समयावधि के दौरान आवेदन करना होगा।

नहीं बढ़ाई -तारीखें
रविवि ने स्पष्ट किया है कि, तय तिथि के बाद छात्रों को अतिरिक्त समय आवेदन के लिए नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्नातक स्तर पर भी सेमेस्टर परीक्षाएं ही होती हैं। ऐसे में आवेदन स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही पाठ्यक्रम के लिए प्रारंभ किए गए हैं।

प्रायोगिक परीक्षाएं अगले माह
सूत्रों के अनुसार, रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम पखवाड़े अथवा जनवरी के प्रथम पखवाड़े से प्रारंभ होगी। इसके पहले स्वाध्यायी और नियमित दोनों ही विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। नवंबर माह से इसकी शुरुआत हो सकती है। आंतरिक मूल्यांकन भी इस दौरान किया जाएगा, जिसके अंक अंतिम परीक्षा परिणाम में जुड़ेंगे। स्वाध्यायी छात्रों के लिए भी यह अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News