नाले में गिरा ट्रक: संकीर्ण पुलिया साबित हो रही जानलेवा, पखांजूर के PV 39 के पास हो चुके हैं कई हादसे

कांकेर जिले के क्षेत्र के PV 39 के पास जर्जर पुलिया से ट्रक नीचे गिरा। यह हादसा संकेत बोर्ड और रेलिंग न होने से हुआ।

Updated On 2025-12-18 15:34:00 IST

पुलिया से निचे गिरा हुआ ट्रक 

सुमित बड़ाई- पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां पखांजूर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही एक बार फिर गंभीर हादसे की वजह बन गई। दुर्गूकोंदल से बांदे की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पखांजूर थाना अंतर्गत PV 39 के पास स्थित जर्जर और संकीर्ण पुलिया के नीचे जा गिरा।

गनीमत रही कि, इस हादसे में ट्रक चालक की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गौरतलब है कि, यह पुलिया लंबे समय से दुर्घटनाओं का कारण बनती आ रही है। इसके बावजूद आंधी मोड़ पर न तो कोई संकेत बोर्ड लगाया गया है और न ही सुरक्षा के लिए रेलिंग। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी लोक निर्माण विभाग की चुप्पी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।


बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर हादसा
वहीं 16 दिसंबर को बिलासपुर जिले के रतनपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक यात्री बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घने कोहरे की वजह से बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस ट्रेलर से जा टकराई। घटना बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे के दर्री पारा के पास सुबह 5:30 की बताई जा रही है।

बलौदा बाजार जिले के ग्राम ठेलकी- लक्षनपुर मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला लवन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।


एक की हालत गंभीर
मृतकों की पहचान युवराज और भावेश के रूप में हुई है, दोनों ही निजी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र थे। वहीं बाइक पर सवार तीसरा छात्र धनेंद्र साहू (17) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

गांव में पसरा मातम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों दोस्त बाइक से अपने मित्र के घर लखनपुर गांव गए थे और लौटते समय ठेलकी- लखनपुर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Tags:    

Similar News