अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: लिव इन में रह रहे प्रेमी ने ही की महिला की हत्या, भाई और दोस्त के साथ मिलकर लाश को लगाया ठिकाने
दुर्ग जिले के चन्द्रा मौर्या टाकिज अंडर ब्रीज के पास मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चन्द्रा मौर्या टाकिज अंडर ब्रीज के पास कार सर्विसिंग सेन्टर के सामने स्थित नाले में बोरे में महिला का शव मिला था। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। थाना सुपेला में मर्ग क्र. 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चन्द्रा मौर्या टाकिज अंडर ब्रीज के पास कार सर्विसिंग सेन्टर के सामने स्थित नाले में बोरे में महिला का शव मिला था। अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपी की पहचान हेतु विशेष टीम गठित किया। इसी क्रम में टीम द्वारा अज्ञात महिला की पहचान कार्यवाही व आरोपियों की पतासाजी में लग गई थी। सीसीटीवी फुटेज खगालने तथा टेक्नीकल टीम भी अपने कुशल कार्यों में लगी थी। सूचना मिलते ही महिला के पति योगेश निर्मलकर सुपेला थाना पहुंचे। मृतिका की फोटो गोदना चुड़ियों, देखकर प्राथमिक तौर पर मृतिका को आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में पहचान की। पति ने पुलिस को बताया कि, आरती इसके पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी. मृतिका आरती उर्फ भारती बंजारे विगत 4-5 महिनों से कोसानगर सुपेला भिलाई तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी। वह शराब और गुटखा खाने की आदी थी। कभी-कभी मजदूरी करने राधिका नगर जाती थी।
ऐसे हुआ दोनों के बीच में विवाद
तुला राम बंजारे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 4-5 माह पूर्व से यह आरती उर्फ भारती को अपने घर लाया था। पति पत्नि जैसे रहते थे शराब की आदि थी नशे में आरती उर्फ भारती बेकाबू हो जाती थी किसी से भी वाद विवाद करती थी। कही भी पड़े रहती थी आस- पास के लोग इसे उलाहना देते थे मना करने पर आरती इसी से झगड़ा करती थी और अक्सर इसके जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी जिससें यह काफी परेशान था। दिनांक 5/12/2025 को यह आरती के साथ अपने घर में शराब पीया और बचा हुआ खाना खाया। इसी दौरान इसका विवाद आरती से हो गया। दोनों नशे में थे। आरती गाली- गलौच हाथा पायी में उतारू हो गई थी. तब यह गुससे में आरती को थप्पड़ मारकर उसका सिर, मार डालूंगा कहकर दीवार में टकराया, जिससे आरती जमीन में गिर गई। कुछ देर बाद आरती के शरीर को छूकर देखा। बदन ठंडा हो गया था तब यह आरती की नाईटी को उतारा और आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया जिससे आरती का शव छोटा हो गया था। फिर बोरी में शव को सिर व पैर तरफ से डाल दिया। बोरी के उपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया था।
दोस्त के साथ मिलकर लाश को लगाया ठिकाने
आरती के पहने हुये नाईटी को घर के चुल्ले में जला दिया था। शव को घर में छुपा कर रखा था। इस घटना को अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे आटो चालक शक्ति भौयर को बताया और उन्हें लाश को ठिकाने लगाने के लिये तैयार किया। फिर रात करीब तीन बजे ये तीनों शाक्ति की आटो में शव को रखे और चन्द्रा मौर्या अन्डर ब्रीज के पास नाली में फेकर वापस कोसानगर चले गये थे। इसके अगले दिन तुला राम ने अपनी माँ को अपने घर बुला लिया था। घटना के बाद तुला रमा बंजारे ने अपने मोहल्ले में प्रचारित किया कि आरती अपने पिता का ईलाज कराने नागपुर चली गई है। इसलिये उसने अपनी माँ को कृष्णा नगर से अपने घर कोसानगर बुला लिया है।
पूर्व में जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या और मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद घटना स्थल तुला राम के घर से घटना के साक्ष्य टूटी हुई चुड़ियों रस्सी का तुकड़ा जब्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी तुला राम बंजारे, गोवर्धन बंजारे, शाक्ति भौयर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहां कोर्ट तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
1. तुला राम बंजारे उम्र 33 साल कोसानगर सुपेला भिलाई।
2. गोवर्धन बंजारे उम्र 28 साल कोसानगर सुपेला निलाई।
3. शाक्ति भौयर उम्र 42 साल कोसानगर सुपेला भिलाई।