सपरिवार पीएम मोदी से मिले सीएम साय: बोले- तीन पीढ़ियों को एक साथ मुलाकात का मिला सौभाग्य, हमारे लिए भावुक पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और परिवारजनों से मुलाकात की। इस अवसर को सीएम साय ने भावुक करने वाला पल बताया है।

Updated On 2025-11-30 16:32:00 IST

सपरिवार पीएम मोदी से मिले सीएम साय

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने साय परिवार के साथ समय बिताया और हालचाल जान सकारात्मक चर्चा भी की। वहीं इस बीच पीएम मोदी सीएम साय की नातिन को स्नेह करते हुए नजर आए। इस अवसर को सीएम साय ने ट्वीट कर बेहद भावुक करने वाला पल बताया है।

प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है।


हमारे लिए भावुक पल - सीएम साय
प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण था। इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।






Tags:    

Similar News

धान खरीदी के अंतिम चरण में किसानों को राहत: हरिभूमि डॉट कॉम की खबर के बाद कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

37 विद्यार्थी पहुंचे साइंस पार्क और कलेक्ट्रेट कार्यालय: अधिकारियों ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह और सफलता का दिया मूलमंत्र