पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास में बड़ा बदलाव: अब दो नहीं एक दिवसीय होगा दौरा, 1 नवंबर को रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। अब वे 31 अक्टूबर की जगह 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे।

Updated On 2025-10-25 19:13:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने के आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। उनका दो दिवसीय दौरा अब सिर्फ एकदिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है। वे केवल 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि, पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक श्री मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में उनकी व्यसतता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। फिलहाल जो पांच कार्यक्रम पीएम मादी के लिए निर्धारित थे उनमें से किसी के टलने की जानकारी नहीं है। कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव ब्रम्हकुमारीज के नए भवन के लोकार्पण समारोह में हुआ है। पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को निर्धारित था, जो कि अब 1 नवंबर को ही आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी छत्तीसगढ़ से अपने लगाव को कई मौकों पर जाहिर कर चुके हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और छत्तीसगढ में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह में शामिल होने का न्योता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्री मोदी को दिया था। श्री मोदी ने उसे स्वीकार कर लिया है। वे रजत जयंती स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए 1 नवंबर को को रायपुर पहुंचेंगे। वे नवा रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, वहीं स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।  


सीएम साय न्योता देने स्वयं गए थे दिल्ली
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ राज्य को बने हुए इस एक नवंबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस बार का राज्योत्सव रजत जयंती वाला होगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनको इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया था। श्री मोदी ने खास महोत्सव में शिरकत करने पर सहमति जता दी है।

छत्तीसगढ़ की खास विधानसभा
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद विधानसभा पुराने भवन में संचालित होती रही है। अब नवा रायपुर में विधानसभा का नया भवन तैयार किया गया है। 300 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले विधानसभा भवन में तीन प्रमुख विंग बनाए गए हैं। विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय होंगे।

विधानसभा के बी विंग को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इंटीरियर का कार्य भी अंतिम चरण में है। विधानसभा 52 एकड़ में बना है। यह नवीन विधानसभा भवन आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर होगा। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है।

Tags:    

Similar News