नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड: PTS माना में भव्य समारोह, ली सेवा की शपथ
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना परेड ग्राउंड में 75वां दीक्षांत समारोह हुआ। इस परेड में नव आरक्षक और तृतीय सत्र छसबल महिला नवआरक्षकों का शामिल था।
नव आरक्षकों को दीक्षांत परेड
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना परेड ग्राउंड में 75वां दीक्षांत समारोह हुआ। इस परेड में नव आरक्षक और तृतीय सत्र छसबल महिला नवआरक्षकों का शामिल था। प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं का दीक्षांत परेड पुलिस प्रशिक्षण का समापन समारोह है। जो यह दर्शाता है कि उन्होंने अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। इस समारोह में प्रशिक्षु देश सेवा की शपथ लेते हैं और प्रशिक्षण के दौरान अर्जित कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन करते है।
यह दीक्षांत परेड पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर के परेड ग्राउंड में संतोष कुमार सिंह भापुसे पुलिस उप महानिरीक्षक(सीसीटीएनएस/एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्यातिथि का स्वागत राजकुमार मिंज पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस दीक्षांत परेड समारोह के शुभ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा, माना के सीएसपी लम्बोदर पटेल, राजनांदगांव के उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस मीना चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक राकेश बघेल, अर्चना चौधरी, अंजली येरेवार, लता चौरे, गंगा धुर्वे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी और प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे थे।