राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पर सम्मान समारोह: डाइट के 50 छात्र, अध्यापकों ने लिया भाग, परिवहन विभाग के नियमों का करें पालन

राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Updated On 2026-01-24 17:23:00 IST

डाइट के 50 छात्र, अध्यापकों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा में लिया भाग 

बेमेतरा। राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में डाइट के 50 छात्र, अध्यापकों ने भाग लिया। सुबह 9 बजे प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने शुभकामनाएं देकर उन्हें रवाना किया। डाइट बेमेतरा के लिए परिवहन विभाग ने एक बस की व्यवस्था की थी। सभी छात्र अध्यापकों के लिए सुबह नाश्ता और दोपहर के भोजन की व्यवस्था परिवहन विभाग के द्वारा की गई थी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपक प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी पुरंदर मिश्रा सहित जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष भी शामिल हुए।


हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, यह चिंतनीय है कि हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़क दुर्घटना में होने वाली अधिकांश मौतों की वजह है हेलमेट न पहनना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना ही है। हम परिवहन विभाग के द्वारा बनाए हुए नियमों का अक्षरशः पालन करें तो, इससे लगभग 50ः दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हम सबको अब जागरुक होना ही है।

नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील
उन्होंने ने कहा कि, अब हेलमेट को छत्तीसगढ़ में अनिवार्य किया जा रहा है। दोपहिया वाहनों में पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए। इससे न केवल हमारी सुरक्षा होगी। बल्कि हम अपने परिवार की खुशहाली को भी सुरक्षित रख सकते हैं। सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि आप स्वयं हेलमेट, सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए। जागरूक बने, लोगों को जागरूक करें और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।


ये लोग रहे मौजूद
डाइट के व्याख्याता थलज कुमार साहू के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक प्रहलाद कुमार टिकरिहा, छात्र अध्यापकों में कोमल शर्मा, रेणुका साहू, रितिक साहू, रोशन कुमार,भूपेंद्र सिंह, मेघा, मीरा साहू, मोती, योगेश, विजय कुमार वर्मा, वेद प्रकाश, यशवंत, नम्रता साहू, नरेश जांगड़े, सिद्धार्थ कुमार, दामिनी वर्मा, अजय आंचल, अशोक साहू डेमेश्वरी, राखी ध्रुव्, निकिता वर्मा, राधिका सहित डाइट बेमेतरा के 50 छात्र अध्यापक उपस्थित रहे। इनमें से छात्र अध्यापक कोमल शर्मा और करुणा ने क्विज प्रश्नोत्तरी में पुरस्कार भी प्राप्त किया। सभी छात्र अध्यापकों ने इस कार्यक्रम को सार्थक और प्रेरणास्पद बताया

Tags:    

Similar News

सड़क सुरक्षा जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को सीएम साय ने किया सम्मानित

दलपत दीपोत्सव में इतिहास रचेगा बस्तर का नन्हा थलेश: 200 मीटर नौका दौड़ स्पर्धा में दिखाएगा अपनी प्रतिभा, खेल और पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों ने किया गुजरात का भ्रमण: यात्रा से लौटे दल से मिले सीएम साय, अनुभव किए साझा

डोंगरगढ़ में कांग्रेस के साथ किसानों ने खोला मोर्चा: अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग, MLA हर्षिता बघेल ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप