अबूझमाड़ मैराथन 25 जनवरी को: केदार कश्यप ने किया पोस्टर का विमोचन, शांति का संदेश लेकर दौड़ेगा माड़

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण का आगाज हो गया है। मंत्री केदार ने पोस्टर का विमोचन करते हुए नागरिकों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया।

Updated On 2025-11-07 12:40:00 IST

पोस्टर रिलीज करते हुए मंत्री केदार कश्यप

इमरान खान- नारायणपुर। नक्सल आतंक से मुक्त हो रहे अबूझमाड़ को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले 'अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन' अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। देश विदेश के धावकों को माड़ धरती में खींचकर लाने वाले मैराथन का पांचवें संस्करण का आगाज हो गया है।

इस बार 25 जनवरी को अबूझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि, इसकी शुरुआत नारायणपुर जिले के तत्कालीन एसी जितेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में 2017 को की गई थी। बस्तर का यह पहला इवेंट है, जिसमें नागरिकों की सहभागिता बढ़ चढ़कर होती है। जिला प्रशासन के साथ हर वर्ग के लोग पूरी शिद्दत के साथ शांति की दौड़ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते आए हैं।


अनूठे जनजातीय जीवन शैली और लोक संस्कृति
बुधवार को खोड़गांव में मंत्री केदार कश्यप ने मैराथन के पांचवे संस्करण का पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा के प्राकृतिक सौंदर्य, झील, झरने, अनूठे जनजातीय जीवन शैली और लोक संस्कृति को विश्व पटल पर परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है।


21 किलोमीटर के दायरे में होगा मैराथन दौड़
इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने सभी नागरिकों से इस आयोजन को उत्सव के रूप में मनाते हुए अधिकाधिक सहभागिता करने का आह्वान किया। ताकि अबूझमाड़ मैराथन को एक सफल और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जा सके। मैराथन दौड़ 21 किलोमीटर के दायरे में होगा, जिसमें प्रतिभागियों को लाखों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News