औंधी तहसील के गांवों में पहुंच रही अवैध शराब: लोग खुलेआम काउंटर में बेच रहे हर ब्रांड, देखिए VIDEO
मोहला-मानपुर जिले में सबसे दूर औंधी तहसील के गांवों तक में अवैध शराब बिक रही है। ग्रामीणों ने इसका बाकायदा वीडियो बनाया है।
औधी पुलिस स्टेशन
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ में नई शराब नीति लागू होने के बावजूद चार- चार थाना, 50 किलोमीटर पार होकर शराब का जखीरा जिले के आखिरी तहसील तक पहुंच रहा है। आरोप लग रहा है कि, संरक्षण में इस पिछड़े आदिवासी बेल्ट के गांव- गांव मे बसे बाहरी लोग रकारी दुकान की तर्ज पर काउंटर में अवैध शराब बेधड़क परोस रहे हैं। जहां शराब दुकान की तरह हर ब्रांड एवेलेबल है। जबकि अवैध नशे के कारोबार के लिए कलेक्टर तुलिका प्रजापति और एसपी वाईपी सिंह ने प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ कठोर कदम उठाने का थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय कि, लगातार जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के बढ़ते ग्राफ का कारण प्रशासनिक स्तर पर शराब सेवन को बताया जा रहा है। इसी बीच मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अनुसूचित जनजाति जिले के आखिरी तहसील औंधी मे अवैध शराब का कारोबार लुक छुप के नहीं बेधड़क काउंटर से चल रहा है। जिसके चलते युवा पीढ़ी के सांथ- साथ आदिवासी बाहुल्य गांव में निवासरत ग्रामीण नशे के आगोश में बर्बादी की राह पर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औंधी क्षेत्र के कई गांवो में अवैध शराब का बेधड़क कारोबार किया जा रहा है। बताया गया कि, इस कारोबार में गांव में बसे बाहरी लोग लिप्त हैं, जो अंग्रेजी शराब के हर ब्रांड के साथ-साथ देशी मदिरा ब्लैक में दोगुनी रेट पर बेच रहे हैं।
मानपुर से 50 किमी. दूर तक कैसे पहुंच रही है शराब की खैप
मानपुर मुख्यालय में स्थित सरकारी शराब दुकान से औंधी 50 किलोमीटर दूरी तक मनमाने तौर पर कैसे पहुंच रही है वह जांच का विषय है। परंतु इस अति संवेदनशील रास्ते में मानपुर, कोहका, सीतागांव, गढडोमी पुलिस कैंप के साथ-साथ औंधी थाने में तैनात पुलिस जवान व अफसरों की पैनी नजर रहती है।
इन गांवों में बेची जा रही है बेधड़क अवैध शराब-
ग्रामीणों के मुताबिक, जिले के आखिरी औंधी तहसील के मेढा, पालेभट्टी, डोंगरगांव आदि गांवों मे बाहरी लोग बेखौफ शराब की हर ब्रांड काउंटर में बेच रहे हैं। जिसका क्षेत्र वासियों ने वीडियो भी बनाया है।
ग्राम प्रमुख साधे हैं चुप्पी
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सड़क हादसों में हो रही निरंतर मौतों का जिम्मेदार शराब सेवन को बताया जा रहा है। परिवार शराब के आगोश मे बर्बादी के रास्ते में है। गांवों में बिक रही अवैध शराब और उन गांवों के सरपंच, सचिव, पटेल, ग्राम अध्यक्ष, कोटवार इस कारोबार के संरक्षण को लेकर खामोश बैठे हुए हैं जो चिंता का विषय है।
पड़ताल कर लेंगे एक्शन : एसपी
मोहला-मानपुर जिले के एसपी वाईपी सिंह ने कहा है कि, इस तरह की गतिविधि यदि जिले में हो रही होगी, तो पूरे मामले की पड़ताल कर एक्शन लिया जाएगा।