अजय चंद्राकर का दीपक बैज पर पलटवार: बोले- कांग्रेस का नक्सलियों से रिश्ता, इसलिए झीरम के आरोपियों को नहीं पकड़ा
विधायक अजय चंद्राकर ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस का नक्सलियों से संबंध है।
कांग्रेस का नक्सलियों के साथ संबंध- विधायक अजय चंद्राकर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली सरेंडर को लेकर इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्ष सरकार को घेर रही है तो पक्ष पलटवार करने में लगा है। इसी बीच अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। चंद्राकर ने कहा- कोई गोपनीय वार्ता नहीं हमारा स्टैंड सही है, कांग्रेस बताए उनके रहते कैसे नक्सलवाद फैला था। कांग्रेस का नक्सलियों के साथ संबंध हैं।
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- झीरम के आरोपियों को ख़ुद कांग्रेस ने नहीं पकड़ा। कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा- जिला अध्यक्षों के चयन में कांग्रेस देरी कर रही है। कांग्रेस का हाईकमान बिहार में मछली पकड़ रहा है। जब फुर्सत होगी तभी जिला अध्यक्ष चुन पाएंगे। अगर जिलाध्यक्ष चयन की ज्यादा जल्दी है तो गंगरेल में मछली पकड़ने आएं।
कांग्रेस में केवल एक ही परिवार की चलेगी - चंद्राकर
कांग्रेस में कुछ भी हो जाए केवल एक परिवार की चलेगी। कांग्रेस में माता के कहने पर, भाई के कहने पर, बहन के कहने पर काम होता है। छत्तीसगढ़ में कल से स्पेशल इंटेंसिव रिविजन होगा। इस देश में 10 बार SIR कांग्रेस शासन में हुआ, निर्वाचन आयोग की यह नियमित प्रक्रिया रही है। कांग्रेस केवल इधर उधर की बातें करती है। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में दम नहीं है।