फटाखा फोड़ने के नाम पर विवाद: पत्रकार और उसके तीन बेटों की हालत गंभीर
मुंगेली जिले में दीपावली के दिन फटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए।
लोरमी पुलिस थाना
राहूल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दीपावली के दिन फटाखा फोड़ने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक का रूप ले लिया। ग्राम टेकनपारा में मंगलवार रात को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। इनमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार प्रीतम दिवाकर उनकी पत्नी जमुना दिवाकर और तीन पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। चारों को प्राथमिक उपचार के बाद मुंगेली जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुख्य मार्ग पर फटाखा फोड़ने और रास्ता जाम करने की बात लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, बांधा गांव के राजकुमार, दिलीप, अर्जुन घृतलहरे व अन्य लोगों ने पत्रकार प्रीतम दिवाकर के घर में घुसकर लाठी, डंडा, रॉड और चाकू से हमला कर दिया। मारपीट में पत्रकार सहित उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पत्रकार की दोनों हाथों में फ्रैक्चर और सिर व पसली में चोट बताई है। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चोरी और तोड़फोड़ के आरोप लगाए
इधर, दूसरे पक्ष के राजकुमार घृतलहरे ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें स्वयं सहित चार लोगों के घायल होने की बात कही गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला, तोड़फोड़ और चोरी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 333, 3,5 के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों मामले में जांच जारी
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि, दोनों पक्षों की शिकायतों पर अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।