कोपरा-पोखरा मार्ग का भूमिपूजन: विधायक साहू बोले- सीएम साय के सुशासन में राजिम क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर
राजिम क्षेत्र के कोपरा-पोखरा मार्ग के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण पुल-पुलिया का भूमिपूजन विधायक रोहित साहू ने सोमवार को किया।
विधायक रोहित साहू ने कोपरा पोखरा मार्ग का किया भूमिपूजन
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। विधायक रोहित साहू सोमवार को दोपहर राजिम विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित कोपरा-पोखरा मार्ग के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण पुल-पुलिया का भूमिपूजन क्षेत्र के बड़े गांव कौंदकेरा में आयोजित एक गरिमामय समारोह के बीच किया। उन्होने पांच कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर नींव रखी।
कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व ढेर सारे गांव के सरपंच, पंच, सोसायटी अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां मौजूद थी। इस मार्ग के भूमिपूजन के समय स्थानीय सभी लोगो के चेहरे पर प्रसन्नता की झलक नजर आ रही थी क्योंकि, हजारों की संख्या में गुजरने वाले यात्री और स्थानीय लोग सड़क के खस्ताहाल से काफी दुखी थे। जैसे ही ये खबर ग्रामीणो को मिली कि, कोपरा-पोखरा मार्ग 26.20 किमी की स्वीकृति विधायक रोहित साहू ने कराया है वैसे ही ग्रामीणो के बीच एक तरह से जश्न का माहौल देखा गया।
आपने नेता नही बेटा को विधायक चुना है
बता दें कि, ये सड़क मार्ग 7014.41 लाख रूपए की लागत से बनेगा। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, आपने नेता नही बेटा को विधायक चुना है। लिहाजा मेरा धर्म एवं फर्ज बनता है कि, क्षेत्र की समस्याओं को तत्परता से हल करने के लिए पहल करूं। कहा कि पिछले 20 वर्षो से आप लोगो के बीच रहकर काम कर रहा हूं। गांव का रहने वाला हूं। गांव का व्यक्ति ही गांव की पीड़ा को समझ सकता है। रायपुर का रहने वाले इस पीड़ा को क्या जानेंगे।
अभी वर्तमान स्थिति में इस 26 किमी की दूरी को तय करने में डेड़ घंटा का समय लगता है। सड़क के बन जाने से गाड़ियां सरपट दौड़ेगी। समय की बचत होगी। बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य के लिए सीएम विष्णुदेय साय एवं डिप्टी सीएम लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव से मुलाकात कर निवेदन किया था। कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मभारत निर्भर अभियान चल रहा है। वोकल फार लोकल को क्षेत्र की जनता ने पसंद किया और अपना बेटा को विधायक बनाया। ये सारे काम तभी संभव हो सका है।
राजिम-छुरा मार्ग के लिए 187 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति
विधायक श्री साहू ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राजिम-छुरा मार्ग के लिए 187 करोड़ रूपए का स्वीकृति मिलने बताया। साथ ही घाट खाल्हे क्षेत्र के पेयजल, सिंचाई और अन्य मदो के लिए 200 करोड़ रूपए स्वीकृति दिलाया है। विधायक श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही पर उन्होने कौड़ी का काम नही किया।
पूरे पांच साल में राजिम विधानसभा क्षेत्र की सड़को में डामर तक नही बिछा सके और न ही सड़को का रिपेयरिंग कर सके। कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र में इतना काम कराना है कि पांच साल भी कम पड़ जाएगा। एक साल विभिन्न चुनाव के चलते आचार संहिता में गुजर गया और दूसरा साल से काम शुरू हुआ है। जो धरातल पर अब दिखेगा। बताया कि जितना काम कांग्रेस ने पांच साल में कराया होगा उससे कई गुणा ज्यादा काम हमारे दो साल के इस कार्यकाल में हो चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महाविद्यालयों की स्थापना से लेकर बहुत सारे काम हुए हैं। कांग्रेस के पाप को हमे भुगतना पड़ रहा है।
इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू, उपाध्यक्ष सतीश यादव, नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष रिखी यादव, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, कोपरा मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, कोपरा के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय साहू, जेंजरा सोसायटी अध्यक्ष महेश साहू, कौंदकेरा सोसायटी अध्यक्ष बाबूलाल साहू, जेंजरा के उपसरपंच प्रमोद साहू, हरख साहू, झंगुराम साहू, कार्यक्रम के संयोजक सोमप्रकाश साहू, मकसुदन साहू, कौंदकेरा के सरपंच राधिका यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, नंदनी ढीढी, नंदनी साहू, सरपंच जेंजरा बोधन यदु, सरपंच देवरी सरिता साहू, सरपंच बहरापाल राजेश साहू, सरपंच बोरसी अनुसुइया, सरपंच बासीन गंगाबाई ओगरे, सरपंच पोखरा सियाराम साहू सहित लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ मनीष साहू, इंजीनियर मनीष कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।